बुधवार, 11 नवंबर 2020

विज्ञान के लिए और समाज के साथ: यूनेस्को

विज्ञान के लिए और समाज के साथ: यूनेस्को


डब्ल्यूएनडी ने किया विश्व विज्ञान दिवस पर यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एस्से एक्टिविटी का आयोजन


वाशिंगटन डीसी। (देश-विदेश) वर्तमान संकट को वैज्ञानिक अनुसंधान और सहयोग के बढ़ते वित्तपोषण और समर्थन की तात्कालिकता के बारे में एक सचेत आह्वान के रूप में काम करना चाहिए।” यह सन्देश यूनेस्को की डायरेक्टर जनरल ऑद्रे अज़ोले ने विश्व विज्ञान दिवस के हवाले दिया है। विश्ववादी दार्शनिक एवं विश्व सरकार निर्माण कार्यकर्त्ता जावैद अब्दुल्लाह ने कहा कि मैं जोसेफ़ बाइडन और कमला हैरिस की इस बात से सहमत हूँ कि कोई भी देश अकेले हमारी मौजूदा चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता, लिहाज़ा लोगों को मिलकर हालात से लड़ने की ज़रुरत है. इस अवसर पर प्लेनेटरी पीस और प्लेनेटरी पॉलिटिकल सिस्टम आन्दोलन की संस्थापक संस्था वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) ने यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एस्से एक्टिविटी का आयोजन किया। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स 2030 के कुल 17 विषयों पर आधारित इस निबंध गतिविधि में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रस्तुत किया। जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल (सारामोहनपुर) वर्ग दसवीं की छात्रा सुहासिनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि यूनेस्को ने कोविड-19 से निपटने हेतु “विज्ञान के लिए और समाज के साथ” विषय पर एक ऑनलाइन गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन भी किया। जिसमें डब्ल्यूएनडी ने भी भाग लिया। इस साल, ऐसे समय में जब दुनिया वैश्विक कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, विश्व विज्ञान दिवस का फ़ोकस "वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ज़रूरी है। इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के दौरान, यूनेस्को ने अपने जनादेश में विज्ञान के क्षेत्र के साथ संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के रूप में, विज्ञान को समाज के निकट लाने और गंभीर रूप से आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। शांति और विकास के लिए पहला विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर 2002 को यूनेस्को के तत्वावधान में दुनिया भर में मनाया गया। एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल एवं वनस्पति वैज्ञानिक प्रो० विद्यानाथ झा ने कहा कि  विज्ञान में दो तरह की खोज होती है। एक्सीडेंटल और एक आवश्यकता आधारित। काल अनुसार समाज का जिससे कल्याण हो, उसके लिये विज्ञान को काम में लाना।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...