बुधवार, 31 मार्च 2021

पीएम मारियो ने लगवाईं एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी और उनकी पत्नी मारिया सेरेनेला कैप्पेलो ने दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है। प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 73 वर्षीय राजनेता श्री द्राघी ने राजधानी राेम के टर्मिनी स्टेशन के नजदीक स्थित वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीन लगवाई। श्री द्राघी और उनकी पत्नी को तय समय और आयु वर्ग की प्राथमिकता के मुताबिक ही कोरोना की वैक्सीन दी गयी। इससे पहले मार्च की शुरुआत में 79 वर्षीय इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टैरेला को माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन दी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...