बुधवार, 18 दिसंबर 2019

कैराना में हिंसक घटनाओं को लेकर अलर्ट

शमशाद चौधरी


कैराना! हिंसक घटनाओं को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम व सीओ ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की गतिविधियां परखी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। बुधवार शाम एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह मुख्य चौक बाजार में स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई राज्यों में सामने आई हिसंक घटनाओं को लेकर ड्रोन कैमरा उड़वाया गया, जिसके जरिए क्षेत्र की गतिविधियां परखी गई। साथ ही, दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निदे्रश दिए। बता दें, शामली जिले में कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एक दिन पूर्व यहां डीएम व एसपी मॉक ड्रिल भी कर चुके हैं। उधर, एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...