मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

खेत में ईख की 'पत्ती न जलाये' किसान

खेत में ईंख की पत्ती न जलाएं किसान


 समीर पवार


विकासखंड मुरादनगर के ग्राम बड़का आरिफपुर में फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में एक खुली बैठक का आयोजन


बागपत! बड़का ग्राम प्रधान गीता गौतम की अधक्ष्यता में पंचायत भवन में की गयी! बैठक में बताया गया कि किसान भाई फसल अवशेष गन्ने की पत्ती को खेत में ना जलाएं। इससे भूमि में उर्वरा शक्ति का नुकसान तो होता है, साथ ही वातावरण भी प्रदूषित होता है। इसको जलाने पर पकड़े जाने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा।


गन्ने की पत्ती को मलचर की सहायता से काटकर भूमि में मिला दे इससे भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ावा मिलता है या डी कंपोजर की सहायता से सड़ा कर मिट्टी में मिला दें। डी कंपोजर बनाने की विधि है, "दौ सौ लीटर पानी में दो किलो गुड़ और डी कंपोजर को मिला दें, और डंडी की सहायता से चलाते रहें। ये 15 दिन में तैयार हो जाएगा। यह घोल फसल अवशेष को गलाने में बहुत अच्छा है। बैठक में राकेश गौतम, गणेशीलाल एवं कृषि विभाग के चन्दरपाल सिंह, पंचायत विभाग के गौरव कुमार उपसस्थित रहे।


स्थानीय प्रशासन ने की उलेमाओं के साथ बैठक

रिहाना पंवार


गाज़ियाबाद जनपद में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने की स्थानीय उलेमाओं के साथ बैठक


 


साहिबाबाद! क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा उलेमाओं के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक, सभी उलेमाओं के द्वारा इस अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने का दिया आश्वासन।
साहिबाबाद। वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गाजियाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम रहे और पूरे जनपद में आपसी सौहार्द कायम रहे,  इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने - अपने स्तर पर विभिन्न कार्यवाही की जा रही है। इस श्रंखला में मंगलवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय उलेमाओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


इस अवसर पर उन्होंने समस्त जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि सभी नागरिक जनपद में आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि यदि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा जनपद का सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उनके विरुद्ध जिला प्रशासन शक्ति के साथ पेश आकर कार्यवाही करेगा। शांति समिति की बैठक में भाग लेने वाले समस्त स्थानीय उलेमाओं के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि जनपद का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने एवं शांति व्यवस्था बनाने में उनकी ओर से जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।


आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया और संभ्रांत नागरिकों का आह्वान किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएंगे। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से शक्ति के साथ कार्यवाही की जाएगी।


 


व्यवस्था जांच के लिए डीएम-एसएसपी का दौरा

गाजियाबाद। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम रहे, इस उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह जनपद भ्रमण पर हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने भ्रमण के दौरान डासना में पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया गया।


इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट  तथा अन्य अधिकारियों को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जो जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। उनके द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में सघन स्थल निरीक्षण किया जाए और यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा जनपद का माहौल एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाए, उनके विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सभी अधिकारियों के द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सभी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी पैनी नजर रखेंगे और यदि सोशल मीडिया पर कहीं पर ऐसा संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।


ऐसे असामाजिक तत्वों पर अधिकारियों के द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के भ्रमण के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार भी उनके साथ रहे और पुलिस अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के संबंध में मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों का भ्रमण जनपद में जारी है!


थल सेना के अध्यक्ष होंगे 'मनोज मुकुंद'

नई दिल्ली। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुंकुंद नरवाने अगले सेना प्रमुख होंगे। सरकार ने उन्हें थल सेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है। वह मौजूदा थल सेना प्रमुख बिपिन रावत के जाने के बाद पदभार संभालेंगे। सेना प्रमुख रावत 31 दिसबंर को सेवानिवृत हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने को सेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए परमविशिष्ट सेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। 
सेवानिवृत हो रहे जनरल बिपिन रावत भी उत्तम सेवा मेडल,अतिविशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेवा मेडल,विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं। 
लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे के दनयाना प्रबोधिनी प्रशाला से प्राप्त की। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सेना अकादमी के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं। उन्हें जून 1980 में सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट की सातवीं बटालियन में कमिशन्ड किया गया था। उन्होंने डिफेंस स्टडीज में स्नातकोत्तर डिग्री तथा रक्षा और प्रबंधन विषय में एम फिल की डिग्री हासिल की है और इस समय डाक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। वह वर्तमान में सेना के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पद पर कार्यरत हैं।
अपनी करीब चार दशक की सैन्य सेवा के दौरान जनरल नरवाने ने देश के पूर्वोत्तर हिस्से तथा जम्मू -कश्मीर में शांति और युद्ध दोनों काल में कई महत्वपूर्ण अभियानों का नेतृत्व किया है। इसके अलावा वह श्रीलंका में 'ऑपरेशन पवन Ó के दौरान भारतीय शांति सेना के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं। 
जनरल नरवाने के पास बेहद चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में काम करने का खासा अनुभव है। वह राष्ट्रीय राइफल्स के सिख लाइट इन्फेंट्री की दूसरी बटालियन,नगालैंड में कोहिमा में असम राइफल्स की 106 वी इन्फेंट्री बिग्रेड और दूसरी कोर का भी नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अलावा वे एक इन्फेंट्री बिग्रेड के मेजर, हेडचटर स्टेबलिशमेंट नंबर 22 में असिसेटेंट एडजुडेंट एंड चटरमास्टर जनरल, यांगून में रक्षा अताचे तथा आर्मी वॉर कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्हें दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में भी काफी समय तक काम करने का अनुभव है। 
जनरल नरवाने को दिल्ली के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग के रूप में 2017 में राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हो चुका है। शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान का सफल नेतृत्व करने के बाद उन्होंने 1 अक्टूबर 2018 को सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग इन चीफ का पद भार संभाला। वह वर्तमान में इसी पद पर कार्यरत हैं।


सेनानी 2 सैनिक 3 घुसपैठियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की दुहाई देने वाला पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान सीमा पर रह-रहकर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
ताजा मामला जम्मू और कश्मीर में सीमा से सटे तीन इलाकों का है। पाक सेना यहां अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके दो सैनिकों और तीन घुसपैठियों को मार गिराया। जबकि चार सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार रात जम्मू और कश्मीर में सीमा से सटे तीन इलाकों में गोलीबारी की। पाकिस्तानी की गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने पाक के दो सैनिकों और तीन घुसपैठियों को मार गिराया। जबकि चार अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीमा से लगे पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है।


जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पूरी रात पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। इसके साथ ही जिला राजौरी के केरी सेक्टर स्थित सुंदरबनी और नौशेरा में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की। इस फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। एक जवान की पहचान हवलदार सीजे गणपति शहीद के तौर पर हुई है।
समाचार लिखे जाने तक राजौरी और पुंछ में फिलहाल फायरिंग बंद है, लेकिन सेना ने एलओसी पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन किया।


फिलीपींस में रोड एक्सीडेंट, 9 की मौत

मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के पूर्व में स्थित रिजल प्रांत के कारडोना नगर में मंगलवार तड़के एक राजमार्ग पर तीन कारों की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार तड़के लगभग 5.30 बजे हुई दुर्घटना में एक डंपिंग ट्रक, एक ट्रेलर ट्रक और एक यात्री जीपनी शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, हो सकता है कि मोड़ पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए होंगे, जिससे वह तंग घाटी में कई घरों पर गिरता चला गया और दूसरा ट्रक जीपनी से टकरा गया होगा। मृतकों में ट्रक का चालक भी है। लंबा यात्री वाहन जीपनी फिलीपींस में सार्वजनिक यातायात का सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध साधन है।


टोल पर लगा जाम, एंबुलेंस भी फसी

अल्लाहबकसपुर पर बना टोल लोगो के लिए बन रहा रोजाना का सिर दर्द, ईलाज के लिए ले  जाये जा  रहे मरीज भी परेशान


नरेश शर्मा
हापुड़! नेशनल हाईवे 9(पूर्व मे 24 ) पर गढमुक्तेश्वर व तीर्थनगरी बृजघाट के बीच बना स्थानीय व बाहरी लोगो के लिए टोल बन रहा सिर दर्द आये दिन लगने वाला जाम  कई कई किमी तक के जाम से जनता है त्रस्त टोल  अधिकारी व कर्मचारी करते है जानबूझ कर बाहन स्वामीयो को परेशान लगने वाले लम्बे जाम मे आपातकालीन की सेवा देने वाली एम्बुलेंस भी घंटो फँसी रहती है और मरीज व उसके तीरमदारो की साँसे अटकी रहती है कियो कि वो अपने मरीज को जल्दी अस्पताल ले जाना चाहते है और वो यहाँ जाम मे फँस जाते है जिसकी बजह से मरीज अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ देता है जाम मे फँसने के कारण उसे चिकित्सा नही मिल सकी ।कहने को तो टोल प्लाजा अधिकारी ये कहते है कि एमरजेंसी व स्थानीय लोगो के लिए आने जाने हेतू एक लाईन अलग बनाई हुई है लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उस लाईन मे बड़े बाहनो के आने से व्यक्ति बाईक भी नही निकाल पाता है और अगर कोई बाईक वाला कुछ कहता है तो कर्मचारी एक साथ एकत्रित होकर मारपीट पर उतारू हो जाते है इस टोल कर्मचारियों द्वारा आये दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है टोल पर हो रही समस्याओ को देखते हुए कई बार भाकियू ने प्रदर्शन कर टोल ईंचांर्ज को चेतावनी भी दी लेकिन टोल प्रभारी पर  उसका कोई असर नही हुआ ।रोजाना टोल पर झगड़े की मिलने वाली शिकायतो का गढमुक्तेश्वर के एसडीएम विजय बर्धन तोमर ने संज्ञान लेते भविष्य मे टोल पर झगड़े जैसी घटना न  हो के लिए टोल प्रभारी प्रदीप शुक्ला एंव पीतम सिंह को मुचलके पाबंद कर दिया ।लेकिन टोल कर्मचारियों पर इसका कोई असर नही हुआ ।और टोल पर मारपीट व जाम जैसी समस्या अभी भी ज्यौ की त्यौ बनी हुई है और टोल पर स्थानीय लोगो के साथ बाहरी बाहन स्वामी भी परेशान है टोल पर निकलने वाली एम्बुलेंस कैसे जाम मे फँसी हुई है टोल अधिकारीओ की अलग लाईन वाली बात स्पष्ट रूप से नजर आ रही है ।पिछले सप्ताह गढमुक्तेश्वर व बृजघाट के परेशान लोगो ने अपना दुखड़ा क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली से मिलकर सुनाया सांसद ने इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया ।क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा सदन  मे गंगा पुल की टूटी सड़क व गढमुक्तेश्वर व बृजघाट नगरपालिका के बीच मे बने टोल से  लोगो को  हो रही परेशानी की  समस्या के मुद्दे को पुरजोर से उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष से माँग करते हुए कहा कि एक नगरपालिका गढमुक्तेश्वर व  बृजघाट  के बीच मे एनएचएआई को टोल नही बनाना चाहिए था ।कियो कि गढमुक्तेश्वर नगरपालिका मे कुल 25 बार्ड है जिसके 23 बार्ड गढमुक्तेश्वर मे है और दो बार्ड  बृजघाट मे आते है  जब गढमुक्तेश्वर व बृजघाट के लोग अपने कार्य के लिए आते जाते है तो टोल कर्मचारी शुल्क माँगते है जब व्यक्ति लोकल का बताता है तो कर्मचारी झगड़े को  ऊतारू हो जाते है सांसद ने कहा कि एक नगरपालिका के बीच मे टोल नही बनना चाहिए था और टोल पर लोकल एरिया के लोगो को निकलने पर फ्री होना चाहिए और और गंगा पुल पर टूटी सड़क को जल्दी ठीक कराया जाये ।सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से माँग करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र मे लोगो को हो रही परेशानी से  शीघ्र ही निजात दिलाई जायें। सांसद के द्वारा लोकसभा सदन मे ऊठाये गये मुद्दे पर क्षेत्र के लोगो ने आभार व्यक्त किया ।।



टोल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से लगता है  भीषण जाम


इमरजेंसी मे एंबुलेंस के लिए भी नहीं है रास्ता


भीषण जाम की वजह से रॉन्ग साइड लेकर जा रहे लोग अपने वाहनों को


बिना अपनी जान की परवाह किए जाम के चलते  रॉन्ग साइड चलने को लोग मजबूर



चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...