बुधवार, 18 दिसंबर 2019

374 मामलों में 51 मामलों का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस : हाटा में मंडलायुक्त और कप्तानगंज में डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं


पंजीकृत कुल 374 मामलों में से 51 मामले हुए निस्तारित


रिपोर्टर – विकाश सिंह पटेल


कुशीनगर-पडरौना। जिले के सभी तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पंजीकृत कुल 374 मामलों में से 51 का ही निस्तारण हो सका। मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने हाटा और डीएम व एसपी ने कप्तानगंज तहसील सभागार में फरियादियों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को मामलों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया।


हाटा प्रतिनिधि के अनुसार, मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने हड़ताल कर रहे लेखपालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शीघ्र कार्य पर नहीं लौटते हैं तो एसडीएम उनके खिलाफ एस्मा समेत अन्य कार्रवाई करें। मंडलायुक्त से सुकरौली निवासी पुरन प्रसाद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। इस पर उन्होंने ने एडीओ एजी से शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। यहां कुल 69 मामले आए, इसमें से पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कोतवाल संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, ईओ नगर पालिका अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में डीएम और एसपी की मौजूदगी में 85 मामले आए। इसमें से राजस्व के 17 मामले निस्तारित हुए। डीएम ने कहा कि मामलों के निस्तारण में अधिकारियों को निर्धारित समय का ध्यान रखना चाहिए। निस्तारण में हुई किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। एसपी विनोद कुमार मिश्र, सीडीओ आनंद कुमार, एसडीएम अरविंद कुमार, बीएसए विमलेश कुमार, तहसीलदार अहमद फरीद खान आदि मौजूद रहे।
पडरौना तहसील सभागार में एसडीएम रामकेश यादव की मौजूदगी में कुल 39 मामले पंजीकृत आए। इसमें से राजस्व के सात मामले ही निस्तारित हो सके।
खड्डा प्रतिनिधि के अनुसार, एडीएम विंध्यवासिनी राय की मौजूदगी में कुल 48 शिकायत आईं। जिसमें से केवल पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम देश दीपक सिंह, तहसीलदार एसके राय, नायब तहसील रवि यादव, प्रभारी सीओ/निरीक्षक राजाराम यादव आदि मौजूद रहे।
तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में एसडीएम एमआर फारुकी की मौजूदगी में 54 मामले पंजीकृत हुए। इसमें से पांच मामले निस्तारित किए गए। तहसीलदार रामप्यारे, नायब तहसीलदार विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
कसया कार्यालय के अनुसार, सीडीओ आनंद कुमार की मौजूदगी में 86 मामले आए। इसमें राजस्व के 12 मामले निस्तारण हुआ। तहसीलदार दीपक गुप्ता, सीडीपीओ अनुपमा सिंह, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...