बुधवार, 19 जनवरी 2022

30 पेटी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार कियें

30 पेटी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार कियें     

पंकज कपूर         काशीपुर। क्षेत्र में अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाये गए अभियान के अर्न्तगत एसपी चंनद्रमोहन के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी काशीपुर व पुलिस की एक टीम ने  50 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडवल नं. 1) कुल 600 बोतलें बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को बोलेरो वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 7200 से 20 पेटी और एक इसूजू वाहन संख्या पीबी 7 बीजी 0989 से 30 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं 2 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

वहीं सीओ वीर सिंह ने बताया कि फरार हुए, मुख्य अभियुक्त गुरविन्दर सिंह की गिरफ्तारी हेतु उसके घर ग्राम पहाड़पुर में बाजपुर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, तो अभियुक्त गुरविन्दर अपने घर से 22 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब को हटाने की तैयार करते पाया गया। परन्तु  पुलिस वाहनों के आने का आभास होते ही मौके से भाग निकला। बाजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गुरविन्दर के घर से 22 पेटी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों 1. प्रीतम सिंह गिल पुत्र स्व. निशान सिंह निवासी जगतपुरा, आवास विकास, थाना ट्रांजिट कैम्परुद्रपुर 2. संदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी उपरोक्त और नरेन्द्र तोमर पुत्र चांदी राम निवासी दुर्गा कालोनी, नीझड़ा फार्म, थाना आईटीआई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह उक्त शराब को बाजपुर से काशीपुर चुनाव के दौरान बेचे जाने के लिए लाये थे।

बरामद शराब की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 38/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों से उक्त अरुणाचल प्रदेश मार्का व चण्डीगढ़ मार्का शराब लाये जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


7 हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, कार्यवाही 
संदीप मिश्र        
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते हैं। युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और हत्यारोपी फरार हो गए और पुलिस ने 7 हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव हरि सिंह घुसराना निवासी 20 वर्षीय युवक रामू पुत्र कल्लू का शव गांव के ही मोनू के घर में लहूलुहान अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। डिबाई की सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, प्रथम दृष्टा जांच में पाया गया कि रामू की अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है।
यूनुस गाजी ने सीएम योगी से कहा, बताएं माफिया कौन होते हैं बताया जाता है कि रामू का मोनू के घर पर आना जाना था, मोनू ड्राइवरी का काम करता है और अक्सर घर से बाहर रहता है। बताया जाता है कि रात रामू को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं।
इनके खिलाफ हुआ हत्या का मामला दर्ज डिबाई कोतवाली प्रभारी नीरिक्षक ने बताया कि मृतक के भाई नीतू ने गांव के ही मोनू, विजयपाल, कुलदीप, सतवीर सिंह, सचिन रिचा सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हत्यारोपी फरार है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने मामले को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है सीओ डिबाई वंदना शर्मा ने दावा किया है कि पुलिस शीघ्र ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...