सोमवार, 1 मई 2023

वार्ड को गड्ढा मुक्त कराना चुनावी मुद्दा: रुखसाना 

वार्ड को गड्ढा मुक्त कराना चुनावी मुद्दा: रुखसाना 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर पालिका के वार्ड नंबर 48 पूजा कॉलोनी की स्थिति विकास के मामले में बहुत ज्यादा खराब है। सभी वार्डो में सबसे अधिक पिछड़े वार्ड में शुमार वार्ड पूजा कॉलोनी भी है। गलियां गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जिसके समाधान का मुद्दा बसपा प्रत्याशी रुखसाना इदरीसी पत्नी खलील नंबरदार ने बना लिया है।

आपको बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रुखसाना इदरीसी ने एक साक्षात्कार में बताया कि पूजा कॉलोनी पुस्ता मार्ग की तलहटी में बसी कॉलोनी है। जिसमें कई छोटी-छोटी कॉलोनी भी आती है। इस क्षेत्र में जनता की सबसे बड़ी विकट समस्या सड़कों का निर्माण ना होना है। सड़क ना होने के कारण स्थानीय लोग बहुत ज्यादा परेशान है। वार्ड की जनता को बरसात से इतना डर लगता है कि आसमान में थोड़े बादल देखते ही स्थानीय लोग ऊपर वाले के सामने हाथ जोड़ने शुरू कर देते हैं। क्योंकि जरा सी बरसात होते ही कच्ची गलियों में पानी जमा हो जाता है। जमा पानी से कीचड़ और उसके बाद बीमारियां पनपने लगती है।

वार्ड की गरीब जनता को नर्क भरा जीवन जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया गया है और इन सब के जिम्मेदार वार्ड के सभासद है। अगर उन्होंने जनता की पीड़ा को समझा होता तो आज वार्ड की है बदहाली नहीं होती, वार्ड की जनता के कहने के बाद ही मैं चुनावी रण में उतरी हूं। वार्ड की जनता से हाथ जोड़कर अपील है कि बसपा को वोट देकर मुझे विजय बनाएं, एक मौका दें। उसके बाद वार्ड की तस्वीर बदलने की के लिए मैं जी जान से लडूंगी। वार्ड के नागरिकों को जो भी समस्याएं हैं, उन सब के समाधान के लिए मैं दिन-रात तत्पर रहूंगी। सभी नागरिकों से मेरा वादा है। वार्ड को गड्ढा मुक्त बनाना ही मेरा चुनावी मुद्दा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...