गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

नीतीश के विधायक व मंत्री नहीं मान रहे हैं सलाह

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह उनके मंत्री और विधायक ही नहीं मान रहे। दो दिन पहले सीएम नीतीश ने विधानसभा में सभी विधायकों को सलाह दी थी कि हर कोई मास्क लगाकर रहें। लेकिन सीएम नीतीश की सलाह कैबिनेट के सहयोगी ही नहीं मान रहे। आज गुरूवार को भी कई मंत्री बिना मास्क के ही सदन में बैठे नजर आये। 
कई मंत्री बिना मास्क के ही सदन में बैठे थे

बिहार विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल में कई मंत्री बिना मास्क के ही अपनी सीट पर बैठे नजर आये। सदन की कार्यवाही चल रही थी और मंत्रीगण बेपरवाह होकर बिना मास्क के ही सदन में बैठे थे। खुद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री की सीट के बगल वाली सीट पर बैठे थे। वहीं रेणु देवी उनके बदल में मास्क लगाकर बैठी थीं। जबकि, दूसरी कतार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार बिना मास्क के नजर आये। वहीं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी बिना मास्क लगाये ही सदन में बैठे थे। वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री बी बिना मास्क के नजर आये। वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बी बिना मास्क के बैठे हैं।

सत्ताधारी दल के विधायक भूल गए सीएम नीतीश की सलाह

बता दें,दो दिन पहले जब सीएम नीतीश राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब दे रहे थे तब भी उन्होंने कहा था कि कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा था। ऐसे में सभी विधायक मास्क लगाकर रहें। सीएम नीतीश की सलाह पर जो विधायक मास्क लगाकर नहीं बैठे थे वे दनादन मास्क लगाने लगे। लेकिन उनकी सलाह के दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री की सलाह को सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री ही भूल गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...