सोमवार, 21 मार्च 2022

कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विजय रैली निकाली: आप

कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विजय रैली निकाली: आप  

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम/अमित शर्मा   

नई दिल्ली/रायपुर/चंडीगढ़। दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी, अब छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की उम्मीद लेकर चल रही है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। जिनके नेतृत्व में सोमवार को विजय रैली निकाली गई। इस रैली के बाद आप पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। गोपाल राय ने कहा कि, हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बने, जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उससे पहले हमने विजय रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां आप की उपस्थिति होती है, वहां आम आदमी पार्टी जीत हासिल करती है। पंजाब में सरकार बनने के बाद हजारों की तादाद में लोग आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की जा रही है कि वे आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें और मिलकर छत्तीसगढ़ को बदलने की कोशिश करें। इस रैली के माध्यम से ये संदेश देना चाहते हैं कि, आप आदमी दिल्ली में थी वहां बदलाव हुआ। पंजाब में थी वहां बदलाव हुआ। अब छत्तीसगढ़ में भी अब आम आदमी की मौजूदगी है, यहां भी बदलाव होगा। छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस को भी मौका दिया भाजपा को भी मौका दिया है और इस बार लोग मिलकर बदलाव यानी आम आदमी को मौका देंगे। पूरे देश भर में भाजपा और कांग्रेस सक्रिय है, लेकिन इनकी राजनीति से आप लोग परेशान हो गए हैं और दूसरी पार्टी को मौका देना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...