रविवार, 13 सितंबर 2020

शहर में 249 नए मरीज सामने आएंं

शहर में अब तक कोरोना के नए 249 मरीज, 5 की मौत, 250 हुए डिस्चार्ज।


योगेश मिश्रा
सूरत। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा हर रोज कम ज्यादा रहा है। शहर-जिले में शनिवार को नए 249 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 250 मरीज डिस्चार्ज हुए तथा 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई।
अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 24,111 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 866 की मौत हुई और 20,766 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शनिवार को शहर में नए 144 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 18,452 हुई है। शहर में आज 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ अब तक 646 लोगों की शहर में कोरोना से मौत हुयी है। कोरोना की चिकित्सा लेकर 160 मरीज आज स्वस्थ हुए अब तक शहर में 16,254 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 56, रांदेर जोन से 27, सेन्ट्रल जोन से 14, कतारगाम जोन से 12, वराछा-ए जोन से 11, उधना जोन से 10, लिंबायत जोन से 07 और वराछा-बी से 07 नए मरीजों का समावेश हुआ।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन में 3354, लिंबायत जोन में 2120, सेन्ट्रल जोन में 1991, वराछा-ए जोन में 2133, रांदेर जोन में 2756, वराछा बी जोन में 1585, अठवा जोन में 2974 और सबसे कम उधना जोन में 1539 कोरोना संक्रमित मरीज है।
शनिवार को कतारगाम जोन के कतारगाम क्षेत्र से 53 वर्षीय महिला, अठवा जोन के घोडदोड क्षेत्र से 61 वर्षीय पुरूष, रांदेर जोन के रामनगर क्षेत्र से80 वर्षीय महिला और रांदेर जोन के जहांगीराबाद क्षेत्र से 59 वर्षीय पुरूष की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ अब तक शहर में 646 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 220 लोगों की मौत हुई है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...