मंगलवार, 28 जुलाई 2020

नेटवर्क के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा

मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने से ऑनलाईन पढ़ाई में पड़ रही बाधा


बच्चे हो रहे डिपरेशन का शिकार


अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई से मोबाईल को लेकर  घर मे होती रहती है किच किच


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाईन होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी दिन भर मोबाईल मे माथापच्चि करते रहते हैं। कभी लाईट न रहने से मोबाईल चार्जिंग तो कभी मोबाईल नेटवर्क की प्राबलम रोज़ रोज घर में किच किच का कारण बन रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की इन दिनों कोई भी नेटवर्क हो सभी इतने स्लो चलते हैं की न तो कोई डाक्यूमेन्ट डाउनलोड होता है और न ही कोई वीडियो।बच्चे दिन भर मोबाईल से ऑनलाईन पढ़ाई के कारण मोबाईल मे जूझे रहते हैं। अस्करी ने सरकार से आग्रह किया है की जब ऑनलाईन पढ़ाई का प्रावधान किया है तो अभिभावक और बच्चों की समस्या का निदान भी करवाए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाक़ो तक हर तरफ मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने की शिकायत आम बात है ।वहीं ज़यादातर लोगों का कहना है की आज कल ऐनड्रायड मोबाईल अधिकतर लोगों के पास है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास आधूनिक मोबाईल नहीं है वह आस पड़ोस से मोबाईल लेकर बच्चों को पढ़ाते हैं। लेकिन नेटवर्क की समस्या से वह ज़्यादा देर तक दूसरे से मोबाईल नही ले सकते।नेटवर्क स्लो रहने के कारण बच्चे चिड़ चिड़े हो रहे हैं।वहीं परिजनों से महंगे मोबाईल की डिमाण्ड करते हैं जो कि इस लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के कारण नहीं खरीद सकते। सरकार एवं मोबाईल नेटवर्क कम्पनियों से आग्रह है की इस समस्या का त्वरित निदान करवाएँ ताकि बच्चों का भविश और साल खराब न जाऐ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...