शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

T-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराया

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का टारगेट भारत को दिया था। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हराया। इसी साथ भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है। 3 विकेट गंवाकर भारत ने 14.3 ओवर में 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए। शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17 रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्ज दोनों ने ही 15 रन बनाए।


इसके अलावा श्रीलंका की टीम से शशिकला और उदेषिका प्रबोधिनी ने 1-1 विकेट झटका। वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टु ने बनाए। इसके अलावा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली। चमारी अटापट्टु ने 24 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट झटका। भारतीय टीम की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन दिए। बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था। इसके अलावा तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-182, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, अप्रैल 20, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वाद...