शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

काला झंडा दिखाने वाले होंगे सम्मानित

बेरोज़गारी से जूझ रहे नौजवानों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को काला झण्डा दिखाने वालों को सपा करेगी सम्मानित


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने काला झण्डा दिखाने वाले युवाओं के हौसले की तारीफ की, कहा देश बेरोज़गारी से कराह रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा है। सरकारी विभागों में बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता थाने पर फरियादीयों को दलालों के माध्यम से न्याय की मांग करना पड़ता है। ऐसे माहौल में जब नौजवान प्रजातांत्रिक ढ़ंग से आवाज़ उठाते हैं। तो उनहे पुलिस की लाठी खानी पड़ती है। और हमारे देश के प्रधानमंत्री गीनीज़ बुक मे नाम दर्ज करवाने के लिए रोज़ नए नए शिगूफे छोड़ते रहते हैं। ऐसे में नौजवानो की अगर अपनी आवाज़ को दबाया जायगा तो इस प्रकार की घटना की उम्मीद तो प्रधानमंत्री जी को झेलनी ही पड़ेगी। सपा महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा प्रधानमंत्री की सभा में भाजपाईयों की बड़ी संख्या मे मौजूदगी के बीच सौरभ यादव रामा , मोहित यादव , बब्लू रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी को काला झण्डा दिखाने पर उन युवाओं को समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।अस्करी ने बताया समाजवादी पार्टी के नौजवानो ने बेरोज़गारी,दिल्ली दंगा,सीएए,एनपीआर एनआरसी और लोक सेवा आयोग के मुद्दे,सरकारी विभागों को लखनऊ स्थांत्रित करने जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताई नौजवान उनहे ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाते हुए जब भाजपाईयों ने उन नौजवानों की पिटाई की तब उन युवकों ने अपनी काली जैकेट उतार कर लहरा दी।अस्करी ने कहा लोकतंत्र में सब को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन भाजपा शासन मे लोगों की आवाज़ लाठी और बन्दूक़ के बल पर दबा दी जाती है जिसका परिणाम यह घटना है ।


*गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई की मांग को सपा पदाधिकारीयों ने आई जी से की वार्ता,कहा जल्द से जल्द छोड़ा जाए*


प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा रखने वाले गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई को सपा पदाधिकारीयों ने आई जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द युवाओं को रिहा करने की मांग की।निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट, अधिवक्ता रविन्द्र यादव,अधिवक्ता राकेश यादव,अधिवक्ता रोहित यादव,नाटे चौधरी,आशीष पाल,राकेश कुमार आदि सपाईयों ने दारागंज थाने में बन्द सपाईयों से मिलने पहोँचे जहा किसी को भी गिरफ्तार युवाओं से मिलने नहीं दिया गया।आईजी के पी सिंह के दारागंज थाने पहोँचने पर सपा पदाधिकारीयों ने उनसे वार्ता कर गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने को कहा।कृष्ण मुर्ति यादव व इफ्तेखार हुसैन ने अधिकारीयों से दोटूक कहा की लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है।लेकिन जिस प्रकार भाजापा कार्यकर्ताओं ने क़ानून को अपने हाँथ में लेकर युवाओं को लात घूंसे से पिटाई की वह अतिनिन्दनीय ही नहीं घोर अपराध है।इफ्तेखार हुसैन ने कहा की खुद एक आलाधिकारी ने सपा कार्यकर्ता का बाल खैंच कर जो अशोभनीय व्यवहार किया वह भी किसी तरहा छमा लायक़ नही।पुलिस के आला अधिकारी यह जान लें की एक ही दल की सरकार हमेशा नहीं रहती आने वाला कल समाजवादीयों का होगा।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...