शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

प्रशासन की पीजी की नई पॉलिसी को मंजूरी

5 और पी जी सील : प्रशासक ने पी जी की नई पालिसी को दी मंजूरी


अमित शर्मा
चंडीगढ। पीजी पर कार्यवाही करते हुए आज 5 पी जी औऱ सील कर दिए । दूसरी और प्रशासक ने चंडीगढ़ के लिए पी जी के लिए नई पालिसी को मंजूरी दे दी ।
प्रशासन ने आज मकान न 3839, सेक्टर 32, 
1266, सेक्टर 34,2558, सेक्टर 37,
1231, सेक्टर 21, और 206,सेक्टर 20 में चल रहे पी जी सील कर दिए ।
इसी बीच आज प्रशासक ने पी जी की नई नीति को मंजूरी दे दी । इस नीति को और मजबूती देने के लिए पुरानी शर्तो के साथ आग के बचाव की व्यवस्था के साथ हर साल पी जी लाइसेंस की रिन्यूअल और पीजी के मालिक से इंडेमनिटी प्रमाणपत्र लेना होगा । प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि प्रशासन की पी जी बंद करने की कोई मंशा नही है  लेकिन इनको नियमित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को पी जी को नियमित करवाने के लिए आवेदन के लिए ज़िलाधीश कार्यालय खुला रहेगा । उन्होंने बताया जल्द ही ऑन लाइन एप्लीकेशन व्यवस्था शुरू की जाएगी । उन्होंने बताया कि अग्नि बचाव लगाने के लिए 1 माह की छूट दी है । यह काम एक माह तक पूरा करना होगा । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के विभिन्न भवनों को छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था करने की अनुमति दी गई है । इसी तरह कॉलेजो को बच्चों के रहने की व्यवस्था करने को कहा है । इंजीनियरिंग विभाग को 6 हजार बच्चों के लिए सेक्टर 42,46,50 एवं पैक में होस्टल बनाने के आदेश दिए है । उन्होंने बताया सभी आवेदन अगले दो दिनों में क्लियर कर दिए जाएंगे ।उन्होंने स्पष्ठ किया कि 7.5 मरला से कम में खुले पी जी सील रहेंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...