शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सैलरी घपले पर एफआईआर, होगी जांच

चंडीगढ़ पुलिस के सैलरी बिल घपले पर एफ आई आर दर्ज : मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी


अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के एकाउंट्स विभाग केकर्मचारियों की मिली भगत से पिछले तीन साल से जाली बिल बनाकर लाखों रुपए की रकम निकलवा आपस में बंदरबांट करने के मामले सेक्टर-3 थाना पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  सैकड़ों पुलिसकर्मियों के अकाउंट में सालों से अवैध तौर पर पैसे ट्रांसफर होने के मामले में प्रशासक वी पी सिंह बदनौर  ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे । उसी के आधार पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 120बी, 420, 468, 471 और प्रिवेंटिव ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर की है।  इस पूरे मामले की जांच एसपी हेड क्वार्टर की अगुवाई में  क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी।


पिछले दिनों वित्त सचिव अजॉय कुमार सिन्हा और डीजीपी संजय बैनीवाल को किसी ने लिखित शिकायत भेजी थी। इसमें पुलिस अकाउंट्स के   एसओ अकाउंट्स सहित कई लोगों का जिक्र किया गया।   शिकायत में लिखा कि पुलिस मुलाजिमों के जाली बिल एलटीए आदि बनाकर लाखों का घोटाला किया गया। पुलिसकर्मियों के अकाउंट्स में ज्यादा सैलरी डाली गई। बाद में पैसा आपस में बांटा जाता रहा। सिलसिला तीन साल से चल रहा था। जिस पर वित्त सचिव ने जांच के लिए पुलिस के लेखाधिकारी सुधीर पराशर को जांच सौंपी जांच में स्पष्ट हुआ कि करीब 40 पुलिसवालों के अकाउंट्स में ज्यादा पैसा जाता रहा। बताया जा रहा है कि अलग-अलग पुलिसकर्मियों के नाम से एलटीए बिल आदि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए गए। इसके बाद यह बिल ट्रेजरी विभाग से पास करवाए गए। इसके बाद जब पैसा डालना था तो अकाउंट डिपार्टमेंट ने उन पुलिसकर्मियों की जगह अपने चहेते पुलिसकर्मियों के अकाउंट में डाल दिए। अब मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...