गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

पुलिस ने अवैध शराब के साथ तश्कर किया अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हैं। जिसका अनुपालन करती थाना मुरादनगर और आबकारी टीम ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम दुहाई के पेरिफेरल हाईवे से उतरने वाले टोल के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया हैं। 

जोकि, दूध की वैन में सवार था और अवैध शराब को दूध की वैन में छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस को इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई हैं। जिसमें नाइट ब्लू मेट्रो लिकर 71 बोतल, देशी शराब असली संतरा 60 पेटी, बीयर टूबर प्रीमियम स्ट्रांग 15 पेटी और एक मिल्क वैन बरामद हुई हैं।

पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कर्मवीर पुत्र वेद प्रकाश निवासी रोहतक हरियाणा बताया हैं। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गण को चेकिंग के दौरान उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब वह दूध की वैन में अवैध शराब छिपाकर ले जा रहा था।  पुलिस ने इसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर दी हैं। वहीं, अभियुक्त गण को पकड़ने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी, नीलम मिश्रा, वरिष्ठ सिपाही आबकारी चंद्रपाल, फहीमुद्दीन, सिपाही देवेंद्र कुमार, अजय मलिक और सिपही राकेश भी मौजूद रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...