सोमवार, 25 जुलाई 2022

तेजस्वी द्वारा जीप को खींचते व धकेलते हुए व्यायाम

तेजस्वी द्वारा जीप को खींचते व धकेलते हुए व्यायाम 

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जीप को हाथ से खींचते हुए और धकेलते हुए व्यायाम करने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले, तेजस्वी ने पटना स्थित अपने आवास में क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को वज़न घटाने की सलाह दी थी। तेजस्वी यादव अपने हाथों से एक जीप को उसके चालक सहित पीछे खींचते देखे जा सकते हैं। वीडियो में कुछ मीटर की दूरी तक जीप खींचने के बाद तेजस्वी जीप में धक्का लगाते भी दिखते हैं। वीडियो तेजस्वी यादव के पटना स्थित आधिकारिक आवास की है।

जीप खींचते दिखे तेजस्वी के वर्कआउट का ये दूसरा वीडियो हफ्तेभर के अंदर सामने आया है। RJD के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ऑफिस ऑफ तेजस्वी ट्विटर हैंडल @TejashwiOffice पर लिखा गया, तुझे रुकना नहीं, तुझे झुकना नहीं, तेरी है जमीं तू बढ़ता चल, तारों के हाथ पकड़ता चल, तू एक है प्यारे लाखों में, तू बढ़ता चल, ये रात गई, वो सुबह नई, डटे रहो राहों में मंजिल मिल ही जाएगी, हालात कितने भी विषम हों अधीर न बनो…

सियासी मतभेद के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी संबंधों की गर्मजोशी बरकरार रखने में माहिर हैं। ऐसा ही कुछ दिखा था पीएम मोदी के पटना दौरे के दौरान। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को वजन घटाने की सलाह दी थी। उनकी सलाह का असर हुआ है। तेजस्वी यादव वजन घटाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। युवा राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं।

बता दें कि 71 साल के फिट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को वजन घटाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने बातों ही बातों में तेजस्वी को अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित करने की सलाह दी। पीएम मोदी की इस सलाह को लगता है तेजस्वी ने भी गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री की सलाह पर अमल करते हुए तेजस्वी ने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। फिटनेस के लिए खेलकूद या कसरत काफी जरूरी माने जाते हैं। शुरुआती दिनों में तेजस्वी जब क्रिकेट में करियर बनाने के प्रयास कर रहे थे, तो उनकी छवि अलग थी। तंदुरुस्त शरीर के तेजस्वी मैदान पर फुर्तीले दिखते थे, हालांकि, सियासत में आने के बाद उनकी दिनचर्या बदली और अब उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...