सोमवार, 25 जुलाई 2022

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती: भारत 

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती: भारत 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव    


नई दिल्ली/बीजिंग। लद्दाख में चीनी दादागिरी के खिलाफ चट्टान की तरह से डटी भारतीय सेना के दांव से ड्रैगन की सेना बौखला गई है। चीनी सेना पीएलए ने अब भारत के खिलाफ दबाव बढ़ाने के लिए ताइवान वाली चाल चलनी शुरू कर दी है। चीन ने पिछले कुछ समय से खतरनाक तरीके से एलएसी पर अपने लड़ाकू विमानों को भेजना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि एक बार तो चीनी लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों की चौकियों के ऊपर से गुजरा, वह भी तब जब एलएसी के 10 क‍िमी के इलाके में नो फ्लाई जोन है। ड्रैगन की इस खतरनाक चाल का जवाब देने के लिए भारत अब चीन की सीमा पर S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती करने जा रहा है।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन भारतीय हवाई रक्षा तंत्र की परख करने के लिए अपने फाइटर जेट को भारतीय इलाके में भेज रहा है। रक्षा विशेषज्ञ पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्‍ल बख्‍शी ने नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि चीन यह जानना चाहता है कि भारत उसके फाइटर जेट को किस तरह से जवाब देता है। उन्‍होंने कहा कि चीन यह भी जानना चाहता है कि भारत के प्रतिक्रिया देने में कितना समय लगता है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 से 4 सप्‍ताह में चीन की ओर से फाइटर जेट भेजे जाने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच बातचीत का ताजा दौर हुआ जिसमें भारत अपने रुख पर अड़ा रहा। इससे बौखलाए चीन ने अब ताइवान की तरह से भारतीय इलाके में फाइटर जेट भेजना शुरू कर दिया है।

प्रफुल्‍ल बख्‍शी ने कहा, ‘चीन जिस तरह से जापान और ताइवान के खिलाफ करता है, ठीक वही रणनीति अब वह भारत के खिलाफ डोकलाम और लद्दाख में अपनाने लगा है। चीन ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम लगाए जाने के बाद अब यह रणनीति अपनानी शुरू की है। वह भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम को चेक कर रहा है। वह जानना चाहता है कि यह कितना अलर्ट है और उनके फाइटर जेट कितनी देर में उड़ते हैं। चीन भारतीय रेडॉर की फ्रिक्‍वेंसी को जानने की भी चेक करता है। चीन के इलेक्‍ट्रोनिक जासूसी से लैस विमान भी साथ में उड़ते हैं। इससे उनको आपकी राय और आपके ऐक्‍शन के बारे में चीन को पता लग जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...