रविवार, 11 सितंबर 2022

राजनीति: सीएम बघेल ने नड्डा को करारा जवाब दिया 

राजनीति: सीएम बघेल ने नड्डा को करारा जवाब दिया 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को करारा जवाब दिया है। कुछ दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे थे, साइंस कालेज मैदान से सभा को सम्बोधित करते हुए कई आरोप लगाए। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल फिर एक बार बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा के दिए गए बयानों को झूठा ठहराया है। जेपी नड्डा ने कहा था कि, छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले 71 आदिवासी मारे गए और सीएम केरल में जाकर राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे हैं।

नक्सली जन अदालत में लोगों को मार रहे...

बीजेपी का कहना है कि नक्सली जन अदालत में लोगों को मार रहे हैं. रोज हत्याएं हुई हैं, ऐसे में सैकड़ों हत्याएं हुई हैं। इस तरह जेपी नड्डा ने बिल्कुल सही कहा है। सरकार श्वेतपत्र जारी कर बताए कितनी हत्या हुईंं।

सीएम भूपेश बघेल ने द‍िया जवाब...

इन आरोपों पर छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके 71 आदिवासियों के मारे जाने को झूठ बताया है। उन्होंने एक और ट्वीट करके तमिलनाडु को केरल बताए जाने पर भी तंज कसा है। पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आज 11 सितंबर को कहा है की क्या भाजपा के लोग कोई षड्यंत्र कर रहे हैं? 71 आदिवासियों की 4 दिन पहले मौत का सफेद झूठ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बोला है। क्या दिमाग में कोई प्लानिंग है?

सियासी माहौल का दौर...

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के पक्ष – विपक्ष आने सामने आ रही है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिछले दिनों 71 आदिवासियो की मारे जाने वाले बयान को सफेद झूठ बताया है।

'बीजेपी की रैली' कार्यक्रम में पथराव व बम फेंके 

'बीजेपी की रैली' कार्यक्रम में पथराव व बम फेंके 

मिनाक्षी लोढी 

कूचबिहार। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद हो गया है। यहां कूचबिहार जिले के सीतलकुची में भाजपा की रैली को लेकर तनाव फैल गया है। आरोप है कि टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी की रैली कार्यक्रम में पथराव किया और बम फेंके। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर भाजपा की रैली पर पथराव किया और बम फेंके। रविवार दोपहर बीजेपी की ओर से रैली बुलाई गई थी। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बीजेपी ने सीतलकुची इलाके में रैली निकालने का प्रोग्राम बनाया था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन स्थिति हिंसक हो गई। वहीं, टीएमसी ने भी आरोप लगाया।

उन्होंने भाजपा समर्थकों पर तृणमूल पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है। टीएमसी​पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी और टीएमसी के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती रहती है। इसी साल जून के महीने में हावड़ा, मुर्शिदाबाद और नादिया में हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। तब बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में आगजनी और पथराव किया गया था।

सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी, सरकार 

सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी, सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी। यह मैसेज में लोगों को उकसाया जा रहा है कि वे 3400 रुपये का आर्थिक लाभ लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें। मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसका यूआरएल ज्ञानवीर योजना के नाम से बनाया गया है। पहली नजर में किसी को लगेगा कि सरकारी योजना है, इसलिए लिंक पर क्लिक करने में क्या जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

सरकार ने क्या कहा ?

पहली बात तो ये कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर नाम से कोई योजना है ही नहीं। यह बात खुद सरकार बता चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल होते मैसेज को लेकर सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। सरकार का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर’ नामक योजना फर्जी है, जिसमें हर युवा को प्रति माह 3400 रुपये दिए जाने की बात कही गई है। सरकार ने नसीहत दी है कि इस तरह की किसी वेबसाइट या लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। इतना ही नहीं, ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक जरूर कर लें।

इस तरह के मैसेज फिशिंग अटैक का हिस्सा होते हैं, जिनमें ग्राहको को फंसाकर खतरनाक लिंक पर क्लिक कराया जाता है। फिर उसी लिंक के माध्यम से किसी संदिग्ध वेबसाइट पर ले जाया जाता है। जहां आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जाती है। इसमें आपका बैंक खाता, सीवीवी या ओटीपी भी हो सकता है। एक बार ऐसी जानकारी लीक हो जाए, तो आप आसानी से साइबर धोखेबाजों के शिकार हो सकते हैं। आपके खाते में सेंधमारी हो सकती है।

पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बदलाव किया

पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बदलाव किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें अगले महीने कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होने वाले है। लेकिन इससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले सभी पार्टी नेताओं को इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल सभी 9 हजार डेलीगेट्स की लिस्ट देखने को मिलेगी। यह लिस्ट पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के पास 20 सितंबर से उपलब्ध होगी।

पांच नेताओं ने की थी चुनाव प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी की मांग...

शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी समेत कांग्रेस के पांच सांसदों ने पार्टी की केंद्रीय इलेक्शन अथॉरिटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर चुनावी प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी की मांग की थी। इसके बाद कांग्रेस लीडरशिप ने यह फैसला लिया। दरअसल, हाल के कुछ दिनों में कांग्रेस से लगातार बड़े नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी हाईकमान ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव 17 अक्टूबर को होने हैं। इसके लिए 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

साव को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा 

साव को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस की ओर से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन ने नोटिस भेजा है। पिछले दिनों अरुण साव ने बयान दिया था कि "श्री राम और श्री कृष्ण सब के हो सकते है। लेकिन कांग्रेस ने कभी नहीं हो सकते, सीएम को यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने श्री राम मंदिर को रोकने के लिए शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की थी"। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने तीन तथ्य समक्ष रखा है। पहला कि कांग्रेस दल ने कब सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि राम भगवान काल्पनिक हैं उनसे दस्तावेज मांगा गया है। दूसरा कांग्रेस ने रामसेतु को तोड़ने का खाका कब तैयार किया था, जिसका अरुण साव ने दावा किया है, उसके भी दस्तावेज प्रस्तुत करें। तीसरा कांग्रेस पार्टी में श्री राम जन्मभूमि में मस्जिद बनाने का वादा कब किया था, इसका अरुण साव जवाब दें।

अरुण साहू के इस बयान के चलते कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की गई है, जिसके लिए हमने 15 दिनों के अंदर और उनसे जवाब मांगा गया है और यदि भी जवाब नहीं देते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उन पर मानहानि का केस किया जाएगा।

अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं: आजाद 

अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं: आजाद 

इकबाल अंसारी 

बारामुला। कांग्रेस का हाथ छोड़कर बाहर आए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं है। इसलिए कश्मीरी लोग अब इस अनुच्छेद की बहाली के सपने देखना छोड़ दें। क्योंकि इसके लिए संसद के भीतर दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता है। रविवार को श्रीनगर में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल राज्य के लोगों को अनुच्छेद-370 की बहाली का सपना दिखा रहे हैं, जो कि किसी भी हालत में संभव नहीं है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इस अनुच्छेद की बहाली के लिए संसद के भीतर दो तिहाई बहुमत होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अन्य दलों को अब में अनुच्छेद 370 की बहाली के नाम पर लोगों का शोषण करने की इजाजत नहीं दूंगा और ना ही मैं लोगों को अनुच्छेद 370 को लेकर बहकाऊंगा।

पेट्रोल-डीजल में 15, सिलेंडर में 150 रुपए कम: कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल में 15, सिलेंडर में 150 रुपए कम: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार पर ईंधन के दाम अंतरराष्ट्रीय आधार पर तय करने की मांग करते हुए कहा है, कि विश्व बाजार में जिस तरह से कच्चे तेल और गैस के दाम घटे हैं। उसके आधार पर पेट्रोल-डीजल में 15-15 और गैस-सिलेंडर में 150 रुपए तत्काल कम किए जाने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वास्तविक जीडीपी बढ़ नहीं रही है और पेट्रोल तथा डीजल के दाम विश्व बाजार में घटने के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं।

उनका कहना था कि ईंधन के दाम विश्व बाजार में सात माह के न्यूनतम स्तर पर हैं और सरकार को इसका लाभ जनता को देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विश्व बाजार मैं कच्चे तेल के दाम के हिसाब से नहीं बल्कि चुनाव के हिसाब से ईंधन के दाम घटाती है। उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो आधी रात को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाते हैं और यदि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होते हैं तो मोदी सरकार चुप्पी साध लेती है।

प्रवक्ता ने कहा कि पिछले तीन महीने में पेट्रोल डीजल के दामों में 13.33 प्रतिशत की कमी आई है और ईंधन के दाम आई कमी का लाभ किसान को तथा देश की जमात को मिलना चाहिए। इस हिसाब से सरकार अगर ईमानदारी से काम करती है तो पेट्रोल डीजल के दाम में 15 से 20 रुपए तक की तत्काल कमी आ सकती है और इसका लाभ देश की जनता को मिलना चाहिए।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...