बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

'विजयदशमी' पर्व के अवसर पर पथ संचलन निकाला

'विजयदशमी' पर्व के अवसर पर पथ संचलन निकाला 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा 'विजयदशमी' पर्व के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। जिसका अनेकों स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन में शहर से सैकडों लोगो ने भाग लिया। बुधवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक जनसभा आयोजन की गई। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाहक प्रमोद कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करे। प्रभु श्रीराम ने राजपाठ को छोड एक वचन की खातिर वनवास को जाना पसंद किया। यही नही माता सीता को तो वनवास नही मिला था, लेकिन उसके बावजूद उन्होने श्रीराम के साथ वनवास जाना की उचित समझा।

इसलिए श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करने के साथ साथ एक अच्छाई को दूसरे तक पहुंचने का भी संकल्प ले। बुराईयों से दूर रहे और अच्छाई व धर्म के मार्ग पर चले। इसके बाद वीवी इंटर कालेज से पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गो को होता हुआ वापस वीवी इंटर कालेज में जाकर ही संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के बैंड मार्किट में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा स्वयं सेवकों को फूलों से स्वागत किया गया। वही अनेकों स्थानों सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी पथ संचलन का स्वागत किया। इस अवसर पर विनीत चैहान, सुमित, आशीष, शिखर, शिवम, नंदकिशोर, प्रवीण, लोकेश, सोनू, अतुल, जयदेव, मलूकचंद आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...