शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया

अविनाश श्रीवास्तव       

बेगूसराय। पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशानिर्देशों के अनुसार बरौनी रिफाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं।साथ ही रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता में औ सुधार करना है। 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन बरौनी रिफाइनरी में 30 सितंबर को लगभग 16.30 बजे टैंक 254 में फ्लैश फायर और टैंक की छत में आग लगने के परिदृश्य पर किया गया।

आग की सूचना मिलने पर, टैंक 254 के पास घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता का आंकलन करने के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया था।
सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट घटना नियंत्रक) के परामर्श से 16.40 बजे बड़ी आग के लिए सायरन बजाया गया और 16.49 बजे आपदा की घोषणा की गई तथा आपदा सायरन के माध्यम से सभी को इसकी सूचना दी गई।

ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत कार्रवाई में आ गया। बिना किसी जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। आपातकालीन आपदा प्रबंधन घटना में बरौनी रिफाइनरी से अधिकारियों में मुख्य घटना नियंत्रक बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईसी के सलाहकार (रिफाइनरी संचालन) आरके झा, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएस और एचएसई), साइट हादसा नियंत्रक मोहित रस्तोगी, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि और सुरक्षा दल आदि शामिल थे।

एमए चौधरी, महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) ने साइट-घटना-नियंत्रक (एसआईसी) के साथ समग्र संचालन का समन्वय किया। उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 17.40 बजे नियंत्रित किया गया। स्थिति का जायजा लेने के बाद ऑल-क्लियर घोषित करने वाला स्ट्रेट रन सायरन बजाया गया। डी-ब्रीफिंग सत्र आपदा नियंत्रण कक्ष में आयोजित किया गया और इसकी अध्यक्षता बरौनी रिफाइनरी, कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने की। डी-ब्रीफिंग सत्र बहुत संवादपूर्ण था।

वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोविड-19 सावधानियों के साथ आपदा ड्रिल आयोजित की गई। सुश्री मिस्त्री ने ड्रिल को उपयोगी बनाने के लिए ड्रिल से जुड़े सभी सक्रिय समूहों / टीमों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (सीसी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...