सोमवार, 2 मार्च 2020

गेंदबाजी-बल्लेबाजी से प्रभावित कप्तान


क्राइस्टचर्च। मैदान पर सितारों से सजी टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने एक बार फिर कागजी शेर साबित हुई। कीवी टीम ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को तीन दिन के भीतर सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। भारत के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम आज सुबह छह विकेट पर 90 रन से आगे खेलने उतरी और सुबह एक घंटे के अंदर ही उसकी दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई।
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ क्वीन स्वीप करने के बाद कहा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड क्लास टीम है और उन्हें यहां हराना काफी संतोषजनक है। टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले काइल जैमीसन की तारीफ करते हुए विलियमसन ने कहा कि उसके अंदर काफी टैलेंट है और उसने पूरी सीरीज में टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया। उनके अंत में बनाए रनों की वजह से हम वर्ल्ड की नंबर वन टीम भारत पर दवाब बनाने में सफल रहे। जैमीसन काफी लंबे हैं और इन कंडीशन में उसकी हाइट उसे एकस्ट्रा बाउंस दिलाने में काफी मदद करती है। अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विलियमसन बोले कि गेंदबाजों ने सही एरिया में गेंद डाली जिसका उन्हें काफी फायदा मिला। पिच ने टेस्ट मैच के तीनों दिन अच्छा बर्ताव किया। मुझे लगता है हमारी पारी के दौरान 30-40 रनों की साझेदारी अहम रही। मुझे नहीं लगता कि अंतिम रिजल्ट दिखाता है कि मैच कितना कड़ा था। यह पूरी सीरीज शानदार रही और खिलाड़ियों ने दिखाया कि उनमें जीत के लिए कितना जुनून है।



हवाई यात्रा में मुफ्त वाई-फाई सुविधा

नई दिल्ली। अब उड़ान के दौरान मिलेगी वाई-फाई की सुविधा। मोदी सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को इसकी इजाजत दी है। भारत में उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने की घोषणा पिछले महीने टाटा समूह की कंपनी नेल्को और पैनासॉनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन ने की थी। उस समय बताया गया था कि विस्तारा एयरलाइंस के साथ इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। बता दें विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी है।  इसको लेकर नेल्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) पीजे नाथ ने कहा है कि, 'हम यह बताकर उत्साहित हैं कि नेल्को देश में लंबे समय से प्रतीक्षित उड़ान ब्रॉडबैंड सेवाओं की शुरुआत कर रही है। विस्तारा इस सेवा से जुड़ने वाली पहली विमानन कंपनी है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेल्को ने इस बाबत पैनासोनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन की एक अनुषंगी के साथ साझेदारी की है। बता दें दिसंबर 2019 में खबर आई थी कि विस्तारा में जनवरी से यात्रियों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। नेल्को एक वीसैट सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसको सरकार से वीसैट लिंक मिल गया है। मोदी सरकार ने विस्तारा को स्पेक्ट्रम भी दे दिया है। डेटा मिलने से भी यात्री व्हाट्सएप जैसे एप का इस्तेमाल फोन कॉल करने के लिए कर सकते हैं। दरअसल मई 2018 से पहले भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले प्रत्येक विमान को डाटा या फोन सेवा की मंजूरी नहीं थी। यात्रा के वक्त यात्रियों को अपना मोबाइल फोन बंद करके या फिर फ्लाइट मोड पर रखना होता था। यह नियम विदेश से आने वाली उड़ानों पर भी लागू था, हालांकि अब दूरसंचार विभाग ने पहले लगाई रोक को हटा लिया है। 
वाई-फाई का इस्तेमाल करने की शर्त
यह भी शर्त रखी गयी है कि वाई-फाई का इस्तेमाल करने के दौरान भी यात्री अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, ई-रीडर आदि को “फ्लाइट” या “एरोप्लेन” मोड में ही रखेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि उड़ान के दौरान वाई-फाई का इस्तेमाल तभी हो सकेगा जब नागर विमानन महानिदेशालय इसके लिए विमान को सत्यापित करता है।


370: बड़ी बेंच को नहीं जाएगा मामला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के अधिकांश प्रावधानों को निरस्त किए जाने को चुनौती देनेवाली याचिकाओं को बड़ी बेंच में भेजने से मना कर दिया। बता दें कि न्यायमूर्ति एन.वी. रमण की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मामले में फैसला गत 23 जनवरी को सुरक्षित रख लिया था।
एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील दिनेश द्विवेदी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि अनुच्छेद 370 मामले में सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व के दो फैसले पांच-पांच जजों वाली पीठ द्वारा दिए गए थे। इसलिए इस मुद्दे पर अब सात या अधिक जजों की पीठ ही सुनवाई कर सकती है। ज्ञात है कि 1959 में प्रेमनाथ कौल केस और 1968 में संपत पारेख केस में अनुच्छेद 370 को लेकर फैसले आए थे। संपत पारेख केस के फैसले में अदालत ने कहा था कि अनुच्छेद 370 तब ही निष्प्रभावी हो सकता है जब राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर संविधान सभा द्वारा इस मामले में संस्तुति के बाद निर्देश जारी करते हों। वहीं प्रेमनाथ कौल मामले के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कश्मीर के शासक की पूरी शक्तियां अनुच्छेद 370 के द्वारा सीमित नहीं की गई हैं। अदालत ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के अस्थायी प्रावधान इस अवधारणा पर हैं कि भारत और जम्मू-कश्मीर का मौलिक संबंध जम्मू-कश्मीर संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से निर्धारित तथ्यों पर आधारित होगा।
केंद्र सरकार तथा जम्मू-कश्मीर संघ शासित क्षेत्र ने इन संदर्भों का विरोध किया और कहा कि उक्त दोनों फैसलों में कोई विरोधाभास नहीं है। केंद्र ने पक्ष रखा कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दी गई संप्रभुता अस्थायी थी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गत वर्ष 5 अगस्त को संसद से प्रस्ताव पारित कर अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को निष्प्रभावी घोषित कर दिया था और राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।


ड्रोन हमले में सीरिया के 19 जवानों की मौत

सीरिया। इदलिब प्रांत में तुर्की की तरफ से किये गए ड्रोन हमलों में सीरिया के कम से कम 19 सैनिकों की मौत हो गयी। मानवाधिकार निगरानी संस्था ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुकीर् ने ड्रोन हमलों से सीरिया के जबल-अल-ज़ाविये और अल-हमदिये शिविर में सीरियाई सेना के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। 
ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संस्था के अनुसार पिछले 72 घंटों में तुर्की की तरफ से इसी तरह के हमलों में सीरियाई सरकार के करीब 93 सैनिकों और सरकार समर्थक लड़ाकुओं की मौत हो गयी है। इससे पहले स्टेट समाचार एजेंसी एसएएनए ने बताया था कि सीरियाई सेना ने इदलिब में तुकीर् के तीन ड्रोन मार गिराये है और तुर्की ने सीरिया के दो लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया है। तुर्की के रक्षा रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि तुकीर् का एकमात्र लक्ष्य आत्मरक्षा के अधिकार के तहत इदलिब में सीरियाई सैनिक और समर्थक है। उन्होंने कहा कि सीरिया के समर्थन करने वाले रूस से तुकीर् नहीं लड़ना चाहता है। उन्होंने रूस से अनुरोध किया है वह सीरिया सरकार से बात करें और इदलिब में हो रहे संघर्ष को रोकने के लिए बोले। 


राष्ट्रपति का दीक्षांत समारोह एक घंटा लेट

मनोज कुमार ठाकुर


रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के निर्देश पर बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह निर्धारित समय से एक घंटे बाद सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। राष्ट्रपति ने यह निर्देश बोर्ड परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए दिया था। 
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति के निजी सचिव विक्रम सिंह ने श्री कोविंद को बताया था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा चल रही है। राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान कई मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाता है, इससे परीक्षार्थियों को दिक्कत हो सकती है। इसके बाद ही राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह 1 घंटे विलंब से शुरू करने का निर्देश था, ताकि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।


राष्ट्रपति श्री कोविंद को ज्ञात हुआ कि दीक्षांत समारोह के लिए निर्धारित समय सुबह 10 बजे है, इससे परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचने में परेशानी हो सकती है। राष्ट्रपति ने इसके बाद स्वयं अधीनस्थों को निर्देश दिया कि उनका कार्यक्रम एक घंटे बाद, सुबह 11 बजे से रखा जाये। वे पूर्व निर्धारित समय के एक घंटे बाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ भवन से रवाना होंगे। राष्ट्रपति के निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने दीक्षांत समारोह का समय एक घंटा बढ़ा दिया था।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च03, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-205 (साल-01)
2. मंगलवार , मार्च 03, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:45,सूर्यास्त 06:13
5. न्‍यूनतम तापमान 16+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...