रविवार, 1 मार्च 2020

गोपीनाथ मंदिर के दान पात्रों से चोरी

रूद्रपुर। मोहल्ला माॅडल कालोनी स्थित गोपी नाथ मंदिर में मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने मुख्य द्वार का तालातोड़ मंदिर में रखे दो दानपात्रों से हजारों रूपये की नकदी चोरी कर ली। प्रातः मंदिर के पुजारी ने जब दानपात्र नदारद देखे तो शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर कई लोग आ पहुंचे।


मंदिर के हाल के पीछे बगीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसी टीवी की फुटेज खंगाली जिसमें दो चोर चटाई में सामान लपेटकर ले जाते दिखाई दिये। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जान कारी के अनुसार माॅडल कालोनी स्थित गोपीनाथ मंदिर के पुजारी ओम जी शुक्ला आज प्रातः जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ थ और मंदिर के भीतर रखे दोनों दानपात्र भी नदारद थे। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तमाम मोहल्लेवासी भी मंदिर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी आ गये। तलाशी लेने पर मंदिर के हाॅल के पीछे बागीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। पुजारी का कहना है कि दानपात्रों में करीब 25 से 30 हजार रूपये की नकदी माजूद थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें मध्य रात्रि करीब 2 बजे 2 चोर चटाई में सामान लपेट कर मंदिर से ले जाते दिखाई दिये। चोरों द्वारा मंदिर की लाईट भी काटी गयी थी वहीं सीसीटीवी कैमरा भी जाते -जाते तोड़ दिया गया था। जबकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी। पुजारी ओम जी का कहना है कि मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। मंदिर में पुनः हुई चोरी की घटना से मोहल्लेवासियों मंे भारी रोष व्याप्त है। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...