गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

हापुड़: 13 अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

अतुल त्यागी        
हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद एसपी नीरज कुमार जादौन के अपराध पर अंकुश लगाने के अनुपालन में एएसपी सर्वेश मिश्रा के निर्देशानुसार, सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान और टीम ने 13 अवैध हथियारों के साथ 4 हथियार बनाने वाले दबोचे। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान की अपराध पर पैनी नजर के चलते बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाले चार आरोपी, जिनमें 1.इशरार इस्लाम राधना किठौर, 2.बीरबल निवासी ढकिया अमरोहा, 3.अफसार निवासी ककरवा मिलक संभल,
4.मुन्नर अजराडा मुनरावली मेरठ को घेरा बंदी कर दबोच लिया। बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले चार हथियार, तश्कर दबोचे।
जिनके पास से 13 हथियार बने अध बने , 6 जिंदा कारतूस 5 खोके भी किये बरामद।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एस आई अजहर हसन,चौकी बहादुरगढ़ प्रभारी एस आई अमित कुमार, क्राइम डिटैक्सन टीम सुनील कुमार, अजय कुमार,संजय कुमार, देवेन्द्र सिंह,इस मौहम्मद, सुनील कुमार द्वारा बड़ी सफलता हाथ लगी।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में बहादुरगढ़ पुलिस का चुनाव से पहले इस सफल कारनामे से सनसनी फैल गई है तो वहीं गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार द्वारा बहादुरगढ़ पुलिस का निर्देशन सराहनीय कदम है।
बहादुरगढ़ पुलिस को 25 हजार का इनाम।
हापुड़ एस पी नीरज कुमार जादौन द्वारा बहादुरगढ़ पुलिस को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान इस सफल औप्रेशन औफ अवैध हथियार पर 25 हजार का इनाम की घोषणा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...