गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 5 घायल

पकंंज कपूर     
देहरादून। मसूरी मोटरमार्ग में पानी वाला बैंड के समीप पर्यटकों की एक कार डीएल 6 सीआर—8991 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संतुलन गड़बड़ाने से खाई में जा गिरी। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 5 अन्य लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी मुताबिक गुरुवार सुबह उक्त कार में पर्यटक मसूरी घूमकर देहरादून लौट रहे थे, मगर यह कार पानी वाला बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अभिषेक (27 वर्ष) पुत्र राजीव, निवासी ज्योति नगर दिल्ली व अंकित (26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा, देहरादून की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि यह कार को अभिषेक चला रहा था। इनके अलावा कार में सवार प्रतीक (21 वर्ष) पुत्र राजीव, आयुष (19 वर्ष) पुत्र अशोक, राजेश (38 वर्ष) पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद, निवासीगण शाहदरा दिल्ली, उदित (21 वर्ष) पुत्र स्व. दीपक व देव (19 वर्ष) पुत्र स्व. दीपक, निवासीगण खुड़बुड़ा, देहरादून घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पतंजलि' आयुर्वेद ने देश के लोगों से माफी मांगी

'पतंजलि' आयुर्वेद ने देश के लोगों से माफी मांगी  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। अपनी दवाइयों को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के मामलें में फं...