बुधवार, 21 अप्रैल 2021

बैंक: 4 घंटे के लिए ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं दे

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हुए खतरे को भांपते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब सभी बैंक रोजाना 4 घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा पाएंगे। दरअसल, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के खतरे को भांपते हुए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में शामिल हुए अधिकारियों द्वारा बैंकों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सवेरे 10.00 बजे से लेकर 2.00 बजे तक ही रहेगा। अर्थात रोजाना 4 घंटों के लिए ही बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा सकेंगे। यह आदेश फिलहाल 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि आवश्यकता पड़ती है तो इस आदेश को आगे के लिए भी जारी रखा जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकों के समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि सुबह 10.00 बजे से लेकर अपरान्ह 2.00 बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान फिलहाल सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन देन ही किए जाएंगे। शाम 4.00 बजे बैंक बंद हो जाएगें। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए बैंकों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से से ही काम कराया जाएगा। व्यवस्था रोटेशनल मोड़ पर रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...