रविवार, 5 मई 2019

परशुराम जयंती को लेकर हुई मीटिंग

परशुराम जयंती को लेकर हुई मीटिंग


संवाददाता-विवेक चौबे



कांडी(गढ़वा) ! कांडी में स्थित हाई स्कूल के खेल के मैदान में 7 मई को भगवान परशुराम जयंती को ब्राह्मण समाज के द्वारा महापर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस जयंती के अवसर पर पूजा,आरती किया जाएगा।इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।संध्या 7 बजे से भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम होगा।उक्त विषय की जानकारी समारोह के अध्यक्ष-चंद्रेश मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती मनाने को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।साथ ही कहा कि जयंती को मनाने के लिए प्रखण्ड के समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।छोटन उपाध्याय ने जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों से मिल कर बेहद प्रसन्न हैं।उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज समेलन का भी आयोजन होगा।जिससे कि समाज में एकता का भाव व दृश्य प्रकट होगा।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कांडी में पहली बार किया जाएगा।हजारों की संख्या में ब्राह्मणों की उपस्थिति अनिवार्य है।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में चंद्रेश मिश्रा का भरपूर साथ मिल रहा है।ऐसे नवजवान अगर समाज में आकर अपनी भूमिका अदा करने लगे तो प्रखण्ड व जिले का नाम रौशन तो होगा ही और विकास भी होगा।उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक युवाओं के साथ हूँ।चंद्रेश मिश्रा के द्वारा कराए जा रहे आयोजन में उनके द्वारा मुझे ज्ञात हुआ।चंद्रेश ने मुझे आमन्त्रित किया कि मुझे इस आयोजन में आपकी मदद की आवश्यकता है।मैं यह बात सुन प्रफुल्लित हो उठा की इस प्रकार भी तो कमसे कम युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।यह सोचकर मैं चंद्रेश के साथ हु।हर समाज,जाती,धर्म के युवाओं के साथ हूँ।जिससे कि युवा आगे बढ़ सकें।प्रखण्ड के कई गांवों,जैसे- बलियारी , पतीला, बनाही,बेलोपति, पतहरिया, गोसांग,रामगढ़, भिलमा, चंद्रपुरा,अमडीहा सहित अन्य गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर-मुरली पाण्डेय, लाला पांडेय, अक्षयवर दुबे, पुनीत पाण्डेय, बब्लू दुबे, ढब्बू मिश्र, विकाश पाण्डेय, चंद्रदेव पांडेय, सचिन पाण्डेय, छोटू पांडेय, तारकेश्वर उपाध्याय, रिशुरंजन उपाध्याय, विनोद पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अविनाश उपाध्याय, लालेश्वर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।जनसंपर्क के दौरान समाज के द्वारा खूब सहयोग मिल रहा है।इस प्रकार के आयोजन सुन ब्राह्मण समाज मे काफी प्रसन्नता दिख रही है।लोग चंदा के रूप में अन्न-चावल,दाल व सहयोग राशि भी खूब प्रदान कर रहे हैं।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...