सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज   

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिलें में अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहे बिल्डरों का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। राज नगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में बिल्डरों ने बैंक में गिरवी रखे, एक फ्लैट को बेच दिया। खरीदार को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला। जब उसने अपने फ्लैट के दरवाजे पर बैंक का नोटिस चिपका पाया। इस मामले में फ्लैट मालिक ने अजनारा इंडिया के निदेशकों और प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ नन्द ग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी एड्रेसेज सोसायटी निवासी दीपक कुमार ने राजनगर एक्सटेंशन की ही अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में एक फ्लैट बुक किया था। इस फ्लैट के लिए सितंबर 2020 में 18.84 लाख रुपये का भुगतान एक एग्रीमेंट किया गया था। बिल्डर ने एग्रीमेंट के दौरान फ्लैट पर किसी प्रकार के लोन की बात नहीं बताई थी। दीपक ने बताया कि अक्तूबर 2021 में बैंक के कर्मचारी उनके फ्लैट पर लोन बकाया का नोटिस चिपका कर चले गए। पीड़ित फ्लैट मालिक का कहना है कि प्रापर्टी डीलर रोहित डागर के माध्यम से फ्लैट का एग्रीमेंट हुआ था। जबकि फ्लैट के फर्जी दस्तावेजों पर विजया सहदेव के हस्ताक्षर थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...