मंगलवार, 26 नवंबर 2019

खिलाड़ी को देश के लिए खेलना चाहिए

रुद्रपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव इस समय रुद्रपुर में हैं। यहां ऐमेनिटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड हो या कोई और प्रदेश, खिलाड़ी को हमेशा भारत के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरें तो पढ़ाई की टेंशन एक किनारे रख कर खेलें और जब पढ़ाई करें तो खेल के बारे में कतई न सोचें। उन्होंने कहा हर काम में आपकी एकाग्रता होना आवश्यक है। तब ही हम आगे बढ़ सकते हैं। आगे जाकर यही गुण आपके सफलता या असफलता की चाबी होगा।


इससे पहले कपिल देव ने स्कूल में 'कपिल देव पवेलियन' का लोकार्पण किया। कपिल ने अपने ही अंदाज में बच्चों को आटोग्रफ तो दिए लेकिन साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया कि ऐसे काम करें कि लोग आपके आटोग्रफ लेने के लिए उमड़ पड़ें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...