मंगलवार, 26 नवंबर 2019

टिकट मशीन खराब,बिना टिकट चढ़े यात्री

मशीन ठीक होने पर कुछ ही यात्रियों को मिल पाएं टिकट 


अरविंद सिसौदिया। 
नानौता। नानौता रेलवे स्टेशन पर टिकट मशीन में आई तकनीकी खराबी के चलते अधिकांश यात्री बिना टिकट के ही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हो गए। तो वहीं कुछ यात्रियों ने अक्सर मशीन में गडबडी बताकर ऐसे ही टिकट न दिए जाने का आरोप लगाया है। 
नानौता में पिछले कई वर्षो के आंदोलन के बाद जनता एक्सप्रेस ट्रेन का स्टाॅपेज किया गया है। जो कि फिलहाल छह महीने के ट्रायल पर है। जनता एक्सप्रेस सुबह 7 बजे नानौता रेलवे स्टेशन पर पंहुचती है। जो सिर्फ एक मिनट ही रेलवे स्टेशन पर रूकती है। मंगलवार की सुबह करीब 50-60 सवारियां टिकट लेने के लिए लाइन में लगी थी कि टिकट वितरक ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आने के चलते टिकट नहीं मिल पाएंगें ट्रेन से जाने वाले लोग परेशान हो गए। बताया जाता है कि स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस के पंहुचने पर ही टिकट दिए गए। जबकि अधिकांश लोग बिना टिकट ट्रेन में बैठने को मजबूर हुए। इस संबध में रेलवे स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि कुछ देर के लिए तकनीकी खराबी टिकट मशीन में आ गई थी। लेकिन इसके बाद कुछ यात्रियों को टिकट प्रदान किए गए है। 
जनता एक्सप्रेस के टिकट के समय मशीन गडबडाने का आरोप - नानौता नगर व क्षेत्र के अधिकांशत सफर करने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि अधिकांशत जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट देते समय मशीन में तकनीकी खराबी आ जाती है। जो कि उनकी समझ से परे है। उनका कहना है कि जिस दिन से जनता एक्सप्रेस का स्टाॅपेज बना है उस दिन से रोजाना करीब 50 से 60 यात्री सुबह इस ट्रेन में नानौता से दिल्ली तक के बीच का सफर करते है। लेकिन टिकट देने के दौरान ही मशीन गडबडा जाती है और अधिकांश यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर पंहुचकर टिकट लेना पडता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...