मंगलवार, 10 नवंबर 2020

क्षेत्र में कूड़ा जला तो ईओ पर होगा जुर्माना

आनंद भट्टाचार्य


मुजफ्फरनगर। पाबंदी के बावजूद नगर में लगातार कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे जिले का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 रहा, जो अभी भी खतरनाक स्थिति में है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने नगर में कूड़ा जलाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका का पत्र भेजा है, जिसमें कहा कि यदि कूडे़ जलाने पर रोक नहीं लगी तो ईओ पर जुर्माना किया जाएगा। उधर, प्रदूषण को कम करने के लिए भोपा रोड, रेलवे रोड आदि स्थानों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव भी कराया गया। बढ़ते वायु प्रदूषण से जिले की आबोहवा बिगड़ रही है, जिससे हवा जहरीली होती जा रही है। रात में स्मॉग छाने लगता है। कूड़ा आदि जलाने पर पाबंदी है, इसके बावजूद शहर में कूड़ा जलाया जा रहा है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...