रविवार, 29 सितंबर 2019

सामाजिक जागरूकता एकमात्र उद्देश्य

नई दिल्ली। नेहरू विहार,मुस्तफाबाद, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की एक सघन बस्ती है। बिहार, उत्तरप्रदेश और दूसरे पिछड़े राज्यों से आकर बसे अधिकतर परिवार, कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे मोटे काम करते हैं। मिशन तालीम के वॉलंटियर सालिम बताते हैं, "महिलाओं के अंडर गरमेंट्स के धंधे में मंदी की जबरदस्त मार पड़ी है, जहाँ लोग रातों को भी काम करते रहते थे, आज दिन के लिए काम भी नहीं है। रोज़ी रोटी के मुश्किलों से जूझ रहे लोगों को, शिक्षा के लिए प्रेरित करना आसान काम नहीं है।"


मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, मंदी के दौर में भी जरुरतमंद मातापिता को शिक्षा के अधिकार के बारे जागरूक करने की जिद लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। पहली नुक्कड़ सभा नेहरू विहार में और दूसरी नुक्कड़ सभा गली नंबर 7, दयालपुर (मस्तफाबाद), नॉर्थ ईस्ट और तीसरी सभा, बंद गली नंबर 14, नेहरू विहार दिल्ली में करके सैकड़ों मातापिता को दिल्ली के ईडब्‍ल्‍यूएस एडमिशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।


भारत में धीरे धीरे ऑनलाइन सुविधाएं जन जन तक सुचारू रूप से पहुंचने लगी हैं। दिल्ली में भी इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों में जरूरतमंद परिवार अपने घर इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। और सरकार के सर्वशिक्षा के अभियान के तहत उनके बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। लेकिन इनसब सुविधावों को हासिल करने के लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा और समाज को जागरूक करना ही एक मात्र रास्ता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...