रविवार, 29 सितंबर 2019

31 हजार ज्योति कलशो से जगमगाया

31 हजार मनोकामना ज्योति कलश से जगमगा उठा सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर 


बिलासपुर। शारदीय क्वांर नवरात्र मे इस वर्ष मां महामाया के मंदिर मे विश्व का सबसे ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए है, पहली बार किसी देवी शक्ती पीठ मे नवरात्र पर्व पर 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश जगमगाया है भीषण हो रही बारिश के चलते ब्यवधान जरूर हुआ है विलम्ब से सही मगर 31हजार ज्योति कलश से जगमगा उठा है।मां महामाया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश ओर दूसरे राज्यों के अनेक विख्यात विभूतियों के नाम ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है।
विदित हो कि शारदीय क्वांर नवरात्र आज रविवार 29 सितंबर से प्रारंभ हो गया है, रविवार की सुबह घट स्थापना उपरांत मां महामाया देवी मंदिर, लखनी देवी, भैरव बाबा मंदिर, श्वी मंगला गौरी मंदिर,गिरजाबन हनुमान मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों मे विधि विधान से आचार्यों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया।
'महामाया मंदिर मे 31 हजार ज्योत जगमगाये'
सिद्ध शक्ती पीठ मां महामाया देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र पर इस वर्ष रिकार्ड 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश भक्तों ने प्रज्वलित कराये है,मंदिर ट्रस्टी श्वी सुनील सोंथलिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना इस शारदीय नवरात्र मे मां महामाया देवी के भक्तों ने सर्वाधिक ज्योति कलश प्रज्वलित कराये है,इस नवरात्र मे 3 हजार 9 सौ ज्योति कलश घी के, 15 सौ आजीवन ज्योति कलश,तथा 25 हजार 6 सौ तेल के ज्योति कलश कुल 31 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए है।
' तंत्र साधना स्थल श्वी भैरव बाबा मंदिर'
शारदीय नवरात्र पर्व मे तंत्र अधिष्ठाता सिद्ध शक्ती पीठ श्वी भैरव बाबा मंदिर मे शारदीय क्वांर नवरात्र में 1 हजार इक्यावन ज्योति कलश श्री भैरव भक्तों ने जलवाये है, पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस नवरात्र मन्दिर परिसर में स्थित यज्ञ कुंड में शत चंडी यज्ञ सम्पन्न होगा,जिसमे यजमान बनकर भक्तजन पुण्य लाभ ले सकते है,
'मंगला गौरी मंदीर पोंडी'
रतनपुर बेलगहना मार्ग मे स्थित ग्राम पोडी मे श्वी मंगला गौरी मंदिर मे भी मनोकामना ज्योती कलश विधी विधान से पूजा पाठ उपरांत प्रज्वलित कराये गए, मंदिर प्रबंधक महंत प. रमेश शर्मा ने बताया कि यहा मंगला माता के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योती कलश प्रज्वलित कराये जा रहे है, जिसमे देश,प्रदेश के अनेक ख्यातीनाम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ज्योती कलश प्रज्वलित कराये है,
'गिरजाबन हनुमान मंदिर'
शारदीय क्वांर नवरात्र मे जगप्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मे इस वर्ष 3 सौ 51 घी व तैल के ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए हैं, मंदिर के प्रबंधक व पुजारी महंत तारकेश्वर पूरी जी महराज ने बताया कि बुधवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया है,श्री हनुमंतलाल के दरबार मे सैकडो की संख्या मे भक्तजन दर्शन लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाते है,आज प्रथम दिन रविवार पड़ने के कारण नगर के सभी मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी रहने की संभावना है,
मां महामाया की धार्मिक व पौराणिक नगरी मे स्थित माता मरही रानी, लखनी देवी, कोसगाई माता मंदिर, रानी मंदिर, शटवाई मंदिर ,माता गढ़कालिका देवी सहित अनेक मंदिरो मे भक्तों ने अपनी अपनी मनोकामना के अनुरूप ज्योति कलश दीप प्रज्वलित कराये है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...