रविवार, 29 सितंबर 2019

भ्रष्टाचार निवारण समिति सदस्य ने की ठगी

महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर लगाया  ठगी का आरोप नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये भ्रष्टाचार निवारण समिति का भी सदस्य है बीपीएम "पंकज समाधिया"


फ़िरोज़ाबाद। जनपद में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। 
जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा अंतर्गत गांव केशपुरा निवासी श्रीमती चंद्रकली पत्नी जुगेंद्र पाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार समाधिया पर नौकरी के नाम चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगाया है। 
पीड़िता का कहना है कि बीपीएम पंकज समाधिया ने लगभग आठ माह पूर्व उसके पुत्र वीरेश की खाद्दय एवं रसद विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लिए थे काफी समय बीत जाने के बाबजूद भी जब पीड़िता के पुत्र की नौकरी नही लगी तो उन्होंने पंकज समाधिया से रुपये बापस मांगना शुरू कर दिया, तभी से  पंकज समाधिया जल्द रुपये लौटने की बात कहता आ रहा है लेकिन अभी तक रुपये बापस नही किये हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रजनीकांत शर्मा को मामले की जानकारी दी है तथा न्याय न मिलने पर उच्च स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कही है। 


वहीं सूत्रों की मानें तो उक्त बीपीएम का यह पहला मामला नही है, पूर्व में भी इसी तरह कई लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे रुपये ठग चुका है तथा जुलाई माह में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनियमितताओं के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे।


रिपोर्टर-रिहान अली


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...