रविवार, 31 मार्च 2024

लूट की झूठी घटना का षड्यंत्र, 3 को भेजा जेल

लूट की झूठी घटना का षड्यंत्र, 3 को भेजा जेल

आदिल अंसारी 
गाजियाबाद। पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल बीती 27 तारीख को दिल्ली के एक युवक ने थाना साहिबाबाद पर एक शिकायत दी थी। जिसमें उसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह मोहन नगर सर्विस रोड से जा रहा था, इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उसका बैग छीन कर ले गए। बैग में करीब दो लाख रुपए की नगदी थी, जिसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना का खुलाशा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। 
जहां पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज जांच की तो पूरा मामला प्रथम दृश्यता संदिग्ध प्रतीत हुआ। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला परत-दर-परत सामने आया और इस पूरी घटना, वादी जिसके द्वारा शिकायत दी गई थी उसके द्वारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...