रविवार, 31 मार्च 2024

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 1 गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 1 गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने कंडेला के जंगल में ईख के खेत में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सूचना के आधार पर शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री और एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसौदिया ने पुलिस बल के साथ कंडेला के जंगल में भूरा मार्ग पर ईख के खेत में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है।
इस दौरान पुलिस ने मौके पर तमंचे बनाते हुए एक आरोपी महबूब निवासी मोहल्ला तलाही झिंझाना को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी लाला उर्फ तसीम निवासी गांव मंसूरा थाना झिंझाना फरार हो गया। मौके से पांच बने हुए तमंचे, एक पौनिया तमंचा, पांच कारतूस के अलावा अधबने तमंचे और बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार महबूब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह और लाला दोनों मिलकर तमंचे बनाते हैं और बेच देते थे।
तमंचा बेचने से जो रुपये मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे। एएसपी के मुताबिक आरोपी ने बताया चुनाव में तमंचों की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए वे तमंचे बना रहे थे। एएसपी ने बताया कि महबूब पर शहर कोतवाली, कांधला, झिंझाना में करीब 11 मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी लाला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...