मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

संक्षिप्त समाचार

डेस्क एडीटर (यूए)


आगरा- सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने आगरा में डाला डेरा,ड्रग माफिया के यहां छापे के बाद दबिश जारी, पूछताछ के बाद कई माफियाओं के नाम बताए,ड्रग माफिया के गोदाम पर की थी छापेमारी,रविवार को नारकोटिक्स टीम ने मारा था छापा, भारी मात्रा में मिले थे नशे इंजेक्शन और दवाएं, नशे की मंडी बन चुका है ताजनगरी आगरा।


गाजियाबाद- बीबीए की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया,पूर्व सहपाठी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,12वीं क्लास में छात्रा का सहपाठी था आरोपी,तभी से छात्रा को कर रहा था परेशान, गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का मामला।


गाजियाबाद- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल पर लूटपाट, बदमाशों ने टोल पर करीब 90 हजार रूपए लूटे, विरोध करने पर टोलकर्मी को मारी गोली , गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती , बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई का मामला।


सहारनपुर - उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला , सहारनपुर के 2 शिक्षण संस्थान भी फंसे,करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने पर FIR  दर्ज ,हरिद्वार के सिडकुल थाने में हुई FIR,1-1 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़े का आरोप।


पीलीभीत- वाहन चेकिंग की आड़ में पुलिस कर रही वसूली,वाहनों को रोकते,पैसा लेते पुलिसकर्मी कैमरे में कैद,रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,मामले में एसपी ने दिए जांच के आदेश,बीसलपुर इलाके की खनंका चौकी का मामला ।


गोंडा- वरासत के लिए लेखपाल के घूस मांगने का मामला,वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,घूसखोर लेखपाल को बचाने में लगे SDM, तहसीलदार,कर्नलगंज SDM ने डीएम को नहीं दी जांच रिपोर्ट,वायरल वीडियो में 500 घूस लेते दिख रहा लेखपाल,कटरा बाजार के दुबहा बाजार में तैनात है लेखपाल।


उन्नाव- खंड शिक्षाधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,शैक्षिक गुणवत्ता खराब होने पर की कार्रवाई,मामले में सीडीओ ने की कार्रवाई,स्कूलों का सीडीओ ने कराया था निरीक्षण,जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जवाबदेही,7 खंड शिक्षाधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारी हैं,23 अनुपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं पर होगी कार्रवाई,बीएसए को निलंबित करने के दिए निर्देश। 


लखीमपुर- कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला,STF टीम ने पलिया में जानकारी जुटाई,ड्राइवर कार मालिक को लेकर जांच की,दोनों आरोपियों ने ई-रिक्शा इस्तेमाल किया ,पलिया में ई रिक्शा का भी इस्तेमाल किया
एक होटल के बाहर ई रिक्शा से घूमे थे,ई रिक्शा कार मालिक के पास ले गया था,ई रिक्शा चालक भी हिरासत में- सूत्र


आगरा- डीजी जेल आनंद कुमार आगरा दौरे पर ,दो दिवसीय आगरा दौरे पर आनंद कुमार ,स्ट्रेस मैनेजमेंट की कार्यशाला में शामिल होंगे,पुलिस लाइन में आयोजित होगी कार्यशाला ,डीजी जेल थाने और जेल का करेंगे निरीक्षण,राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,अभियोजन अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,जनप्रतिनिधियों से पुलिसिंग पर लेंगे फीडबैक।


बरेली- कमिश्नर के आदेश पर एलन क्लब सील,प्रशासन,नगर निगम की संयुक्त टीम की कार्रवाई,एलन क्लब सील होने से सदस्यों में हड़कंप,बिना किसी नोटिस दिए क्लब में जड़ा ताला, एलन क्लब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में है शामिल।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...