मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

सेना ने नष्ट किए 3 पाकिस्तानी मोर्टार

नई दिल्ली। सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित पुंछ जिले के करमारा गांव में पाकिस्‍तान सेना की ओर से दागे गए तीन मोर्टार शेल्‍स को नष्‍ट किया है। ये मोर्टार शेल्‍स हाल ही में पाक सेना की ओर से हुए युद्धविराम उल्‍लंघन में इस गांव में आकर गिरे थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सेना के इंजीनियरों ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया है। पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है और युद्धविराम को तोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में स्थित आतंकी संगठनों को निशाना बनाया है। भारत की तरफ से पीओके में हुई कार्रवाई में छह से 10 पाक सैनिक और कुछ आतंकी भी मारे गए हैं। ये आतंकी और सैनिक जम्‍मू कश्‍मीर के तंगधार सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए थे। 19 और 20 अक्‍टूबर को जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा सेक्‍टर में आने वाले तंगधार सेक्‍टर में पाक की ओर से युद्धविराम को तोड़ा गया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे तो एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तरफ से कहा गया है कि आतंकी, फारवर्ड इलाकों में मौजूद कैंप्‍स की तरफ बढ़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं। कई बार उनकी तरफ से घुसपैठ के असफल प्रयासों के बारे में जानकारी मिली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...