मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत की लक्ष्मी' अभियान के तहत मंगलवार को ट्वीट किया है। खास बात यह है कि इस ट्वीट में पीएम मोदी ने बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टैग भी किया है। वहीं पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री मोदी के 'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन किया। सिंधु ने एक वीडियो शेयर किया,जिसमें वह और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं। सिंधू ने लिखा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लक्ष्मी अभियान का समर्थन करती हूं। यह भारत की असाधारण महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मना रहा है। इस दीवाली, चलो नारीत्व का जश्न मनाएं।' वीडियो में सिंधु और दीपिका समाज सेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताते हुए कहती हैं- एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है लेकिन सिंधु ताई जैसे देश की बेटियां पूरे भारत का नाम रोशन करती हैं। यह दीवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें.. पीएम मोदी ने सिंधू की इसी ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है 'भारत की नारी शक्ति प्रतिभा और तप, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है। हमारे लोकाचार ने हमें हमेशा महिला सशक्तीकरण के लिए प्रयास करना सिखाया है।' पीएम मोदी ने लिखा है कि, इस वीडियो के माध्यम से पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण ने भारत लक्ष्मी अभियान में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं।' बता दें सितंबर में अपनी मन की बात में पीएम मोदी ने भारत की लक्ष्मी अभियान की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि 'क्या हम समाज में इस बार गांवों, कस्बों और शहरों में बेटियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं ? यह एक सार्वजनिक समारोह के रूप में हो सकता है।'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...