रविवार, 11 अप्रैल 2021

जोतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

गोपीचंद 
बागपत। रविवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के आजाद नगर बड़ौत कार्यालय पर महात्मा जोतिबा फुले की जयंती के अवसर पर एक लघु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुये महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा समाज कार्य की उपलब्धियों से लोगों को जागरूक करते हुये उन्होंने कहा, कि महात्मा जोतिबा फुले भारतीय समाज कार्य के गुरु है। 
जिन्होंने भारतीय समाज में पिछड़ों, दलितों और शोषितों के आत्मसम्मान व अधिकारों की सामाजिक लड़ाई लड़ी है और भारतीय समाज में दिन हीन वह समजिक सुरक्षा से वंचित वर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिये प्रभावशाली कार्य किया है और दबे कुचलें वर्गों को उनके अधिकारों के लिये जागरूक कर उनको उनका विधिक अधिकार दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।जो कि पूर्व वह वर्तमान सामाजिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये अतुलनात्मक है और साथ ही संस्थान की प्रशिक्षण प्रभारी सिमा गंगानिया ने महात्मा जोतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी जीवन शैली को अपनाते हुये अपने बच्चों को भी संस्कार के रूप में ग्रहण कराने का प्रयास करना चाहियें।

कार्यक्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों के हाथों को अच्छे से सनेटाइज करने के उपरांत संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी के साथ उपस्थित सभी ने दीप परजल्लित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें कुछ गरीब परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरण कर जलपान करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। क्रायक्रम में उपस्थित सहयोगी रहें...
राजपाल सैनी, विनीत कुमार, सचिन सैनी, विनोद कुमार, श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती पर्यंक्क, श्रीमती मुनेश, श्रीमती चन्द्रप्रभ, वह अन्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...