मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

गाजियाबाद: 89 हज़ार से अधिक नये मतदाता

गाजियाबाद: 89 हज़ार से अधिक नये मतदाता 

अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। पिछले विधानसभा चुनावों से आगामी विधानसभा चुनावों के बीच गाज़ियाबाद में 89 हज़ार से भी अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। जबकि 15 हज़ार से भी अधिक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच जिले में मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नए मतदाता जोड़े गए तथा मतदाता सूची में मिली खामियों को दूर भी किया गया। इस दौरान हमें कुल 1.29 फार्म मिले हैं जिनकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की पांचों विधान सभा सीट पर लगभग 89 हजार 829 मतदाता बढ़ गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल मिले आवेदनों में से अब 15 हजार से ज्यादा आवेदन फार्म मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए मिले। इस 1.29 लाख आवेदन फार्म में नए वोटरों की संख्या 89 हजार 829 हैं। वोट कटवाने के आवेदनों में 5700 आवेदन जमा हुए हैं। जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी हैं।साहिबाबाद अभी भी सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र बना हुआ है। पांचों विधानसभा में से सबसे ज्यादा नाम साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के कटेंगे। यहां 1,553 मतदातों की मौत हुई है। इसके साथ ही गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर व मोदीनगर विधानसभा में यह आंकड़ा एक हजार के आसपास है। प्राप्त आवेदनों के अनुसार 6,300 मतदाता दूसरे जिलों में चले गए। अब इन इन मतदाताओं ने अपने नाम यहां से कटवाने के लिए आवेदन करने एनओसी प्राप्त की है। ताकि वह दूसरे स्थानों पर अपना नाम दर्ज करा सकें। इनमें सबसे ज्यादा वोट गाजियाबाद विधानसभा के हैं। उसके बाद साहिबाबाद व तीसरे नंबर पर मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र को लोग गए हैं।

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 7 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दो स्थान पर दर्ज थे। मतदाता पहचान पत्र पोर्टल के आधार पर इनकी पहचान हुई। अब इन मतदाताओं ने अपने नाम दूसरे स्थानों से कटवाने के लिए आवेदन किया हैं। जिले में अब विधानसभा वार अनुमानित मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से हैं।

निगम को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ 

अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। इंदिरापुरम और राजनगर एक्सटेंशन जैसे नव विकसित क्षेत्रों के गाज़ियाबाद नगर निगम को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन क्षेत्रों में गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्तियों के हस्तांतरण को लेकर आज जीडीए और निगम के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जीडीए वीसी के कार्यालय में वीसी कृष्णा करूणेश व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की मौजूदगी में जीडीए की विकसित योजनाओं एवं एसटीपी को रखरखाव के लिए हस्तांतरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में प्राधिकरण की ओर से अपर सचिव, प्रभारी मुख्य अभियन्ता, सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं व नगर निगम गाजियाबाद की ओर से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्राधिकरण द्वारा विकसित इन्दिरापुरम, इन्दिराकुंज, तुलसी निकेतन स्वर्णजयन्तीपुरम, प्रताप विहार योजना के ब्लॉक- बी, एन तथा के, ए और राजनगर एक्सटेंशन की सेवाओं के अतिरिक्त इन्दिरापुरम, नूरनगर एवं गोविन्दपुरम योजनाओं में स्थित 56 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के हस्तांतरण पर विचार-विमर्श किया गया।

विचार-विमर्श के पश्चात् गाजियाबाद विकास प्राधिकरण व नगर निगम, गाजियाबाद के बीच यह सहमति बनी कि योजनाओं के सम्बन्धित अभियन्ताओं द्वारा योजनाओं का संयुक्त निरीक्षण किये जाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। संयुक्त निरीक्षण में सिविल, विद्युत, जल व सीवर सप्लाई तथा उद्यानिक कार्यों का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। प्राधिकरण व नगर निगम के अभियन्ताओं द्वारा समन्वय कर संयुक्त निरीक्षण हेतु बनाई गई कार्य योजना के अनुसार संयुक्त निरीक्षण आख्या तैयार की जाएगी। जिसके बाद 17 जनवरी 2022 को दोबारा बैठक आयेजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा नगर निगम को पूर्व में हस्तांतरित योजनाओं में उद्यानिक कार्यों एवं कम्यूनिटी सेंटर का संचालन नगर निगम द्वारा ही कराए जाने पर भी आपसी सहमति बनी।

जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा, रवाना किया

विजय भाटी          कौशाम्बी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. सी राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मंझनपुर से कोविड-19 वैक्सीन जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार एम.ओ.आई.सी. सरसवा, कनैली एवं नेवादा ने भी अपने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से कोविड-19 वैक्सीन जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता वैन ग्राम ग्राम में जाकर आमजन को कोविड-19 वैक्सीन के प्रति  जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...