मंगलवार, 2 अगस्त 2022

एसपी ने 36 घंटे के भीतर मामलें का खुलासा किया 

एसपी ने 36 घंटे के भीतर मामलें का खुलासा किया 

संदीप मिश्र 

गाजीपुर। बीते दिनों हुए युवक की गला रेत कर हत्या के मामलें का एसपी ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक अफसर उर्फ टीपू का करीब एक साल पहले से अपने ही पड़ोस की लड़की से मोहब्बत करता था और उससे शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर उस परिवार से मृतक का झगडा भी हुआ था। जिसको लेकर 30/31 जुलाई की रात खिजिरपुर अलीनगर थाना कोतवाली जमानिया के निवासी अफसर उर्फ टीपू की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी थी। 29 जुलाई को अफसर उर्फ टीपू मौका पाकर साबिया के घर के बगल में ही शाम को उसका दुपट्टा खींचते हुये अपने प्यार का इजहार किया था।

इस बात की जानकारी साबिया के भाइयों मेराज आलम व अरबाज को हुयी। दोनों भाइयों ने टीपू को खत्म करने की योजना बनायी। 30/31 जुलाई की रात्रि मेराज ने टीपू को मोबाइल पर बात करते हुये अपनी छत से देख लिया। जिसकी जानकारी मेराज ने दूसरे भाई अरबाज को अवगत कराते हुये टीपू को साथ लेकर घर के सामने वाले गलियारे में गया। जहां असरफ उर्फ टीपू को दीवाल से सटा कर खड़े-खड़े ही दोनों भाइयों ने गले पर चाकू से वार करके गला काट दिया। जिससे मौके पर ही असरफ उर्फ टीपू तड़पते हुए गिर गया। जहां अधिक खून बह जाने से टीपू की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने जमानिया क्षेत्र के ताजपुर चट्टी से मुखबिर की सूचना पर अरबाज व मेराज को गिरफ्तार कर लिया है। जहां उनकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में जमानियां थाना प्रभारी वन्दना सिंह, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, कांस्टेबल चंदन मणि त्रिपाठी, विनय यादव, विकास श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शालिनी पाठक शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...