गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में 4 झूठ बोले

केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में 4 झूठ बोले

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में भी चार झूठ बोले हैं। 
पटवारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में चार आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक झूठ बोला है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “आर्थिक झूठ” है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपए प्रतिमाह देने का दावा कर, वादे से मुकरने वाली भाजपा यदि करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा कर रही है, तो ये वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “सामाजिक झूठ” है। 
पिछले 45 सालों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। लेकिन, भाजपा सरकार का दावा है कि 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। ये भाजपा का बड़ा “राजनीतिक झूठ” है। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने नैतिकता के नाम पर 'तीन काले क़ानून' जैसी अनैतिक नीतियां बनाईं, पर वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। ये वर्ष 2024 का सबसे बड़ा “नैतिक झूठ” है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...