शनिवार, 21 जनवरी 2023

कौशाम्बी: बाबा टीवीएस में 'लकी ड्रा' का आयोजन 

कौशाम्बी: बाबा टीवीएस में 'लकी ड्रा' का आयोजन 


बाबा टीवीएस में आयोजित लकी ड्रा में ग्राहकों को मिले आकर्षक उपहार

लकी ड्रा में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गाड़ी खरीदने वाले लगभग 300 ग्राहकों को शामिल किया गया

कौशाम्बी। जिले के भरवारी गिरसा चौराहे पर स्थित बाबा टीवीएस में शनिवार को 'लकी ड्रा' का आयोजन किया गया। बाबा टीवीएस के प्रबंधक द्वारा लकी ड्रा में ग्राहकों के लिए अनेकों प्रकार के उपहार वितरित किए गए। 20 सितंबर से 31 दिसंबर तक बाइक खरीदने वालों 300 ग्राहकों को बाबा टीवीएस कंपनी द्वारा लकी ड्रा में शामिल किया गया है।

इस लकी ड्रा में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गाड़ी खरीदने वाले लगभग 300 ग्राहकों को शामिल किया गया था,जिसमे से 40 ग्राहकों को इनाम दिया गया। लकी ड्रा मे कमलेश कुमार को फ्रिज मिला,वही वाशिंग मशीन संजय कुमार को,टीवी मोहम्मद शाहिद को कूलर अकांक्षु गुप्ता, मिक्सर किशोरी लाल को सीलिंग फैन साहस को मिला। वही, अन्य ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रबंधक अमित केसरवानी और कपिल केसरवानी द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया।

बाबा टीवीएस के प्रबंधक अमित केसरवानी ने बताया कि हमारी संस्था में सभी सम्मानित ग्राहकों को समय समय पर अलग अलग स्कीमों के तहत सम्मानित किया जाता है। उसी के तहत इस बार भी लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राहकों को उपहार देकर पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया है। इस दौरान टीम मैनेजर प्रतीक राय,टीवीएस क्रेडिट मनीष गुप्ता, सन्तोष,लाल चंद्र,सुरेश चंद्र,सोनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सुबोध केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...