रविवार, 13 मार्च 2022

समिति के राशन विक्रेता को निलंबित करने के निर्देश

समिति के राशन विक्रेता को निलंबित करने के निर्देश   

दुष्यंत टीकम       
जांजगीर चांपा। शक्कर की प्रति किलो निर्धारित कीमत 17 रूपये के स्थान पर 20 रूपये में बेचने की शिकायत पर कलेक्टर ने डभरा ब्लॉक की सेवा सहकारी समिति पुटीडीह के राशन विक्रेता फुलसिंह सिदार को निलंबित करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने सेवा सेवा सहकारी समिति की ई पास मशीन का निरीक्षण किया। मशीन में फिंगरप्रिंट लगाकर देखा और मशीन से जेनरेट होने वाले बिल का निकालकर उसका अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित राशन कार्डधारियों को प्रतिमाह प्राप्त होने वाले चा,वल की मात्रा की जानकारी ली।

दीपिका का कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा

दीपिका का कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा   

पंकज कुमार       

देहरादून। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेसी नेत्री दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि, मैंने उत्तराखंड के सह-प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की सेवा करने का अवसर दिए जाने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया। 

मुझे राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस, जो उत्तराखंड में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, केवल 18 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीटों के साथ राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखी।

चुनावी नतीजों के बाद 'हिजाब' का जिन्न दोबारा जिंदा

चुनावी नतीजों के बाद 'हिजाब' का जिन्न दोबारा जिंदा

संदीप मिश्र                       

अलीगढ़। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद हिजाब का जिन्न एक बार फिर से जिंदा हो गया है। अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने गेट पर रोक दिया और ड्रेस कोड का पालन करने को कहा. इस पर कुछ छात्राओं ने हिजाब उतारने से मना कर दिया और घर के लिए वापस लौट गईं‌ कॉलेज के प्राचार्य ने कहा के कॉलेज में ड्रेस कोड का पालन कराया जाएगा। अगर कोई बाहर से हिजाब पहनकर आता है तो उसे गर्ल्स रूम में चेंज करना होगा।

दरअसल, शुक्रवार को श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में एक छात्रा हिजाब पहनकर क्लास रूम में पहुंच गई थी। छात्रा को हिजाब में देख एक छात्र भगवा वस्त्र पहनकर क्लास में पहुंच गया। दोनों के बीच नोकझोंक हुई जिसके बाद मामला प्रोक्टोरियल टीम तक पहुंचा और छात्रा के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गय।  शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने प्रोक्टोरियल टीम को गेट पर ही खड़ा कर दिया और हिजाब पहनकर आई छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन कर क्लास में जाने को कहा। कुछ छात्राएं तो मान गईं लेकिन कई छात्राएं हिजाब ना उतारने की जिद पर अड़ी रहीं और वहां से वापस चली गईं। घर वापस जाने वाली छात्राओं में से निकहत ने बताया कि वो वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं और कॉलेज ने हिजाब की वजह से उसे बाहर लौटा दिया। दूसरी छात्रा मुस्कान ने कहा कि क्या अदब से आना गुनाह है। आखिर कॉलेज प्रशासन क्या समस्या हो रही है। आफरीन ने बताया कि सर ने कहा कि आप हिजाब को उतारो, सिर्फ इसलिए वापस जा रही हूं। इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि जहां तक हिजाब की बात है तो हमारे यहां ड्रेस कोड लागू है। बच्चियां स्कार्फ पहन कर आती हैं अपने गर्ल्स रूम में जाकर उसको चेंज कर लेती हैं, फिर क्लास करती हैं। कोई बड़ा इशू नहीं है, लेकिन ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है जो बच्चे ड्रेस कोड का पालन नहीं करेंगे उनको महाविद्यालय में प्रवेश नहीं देंगे। ऐसा कॉलेज में नोटिस भी लगाया जाता है। मैं दोबारा एक नोटिफिकेशन जारी करूंगा कि सभी लोग ड्रेस कोड में आए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-156, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मार्च 14, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम-33+ डी सै.।उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                 (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 12 मार्च 2022

विधानसभा की 4 सीटों के लिए 'उपचुनाव' का ऐलान

विधानसभा की 4 सीटों के लिए 'उपचुनाव' का ऐलान    

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के अलावा पश्चिम बंगाल के बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर और बिहार की बोचाहन सीट पर उपचुनाव की घोषणा की।

इन सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी और नामांकन भरने की अंतिम तारीख 24 मार्च है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। इन सीटों पर चुनाव की मतगणना 16 अप्रैल को होगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। उन्होंने भाजपा को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया

मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया    

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, मेरठ रोड में 12 मार्च, 2022 को विद्यार्थियों की अकादमिक उत्कृष्टता को स्वीकृत व सम्मानित करने के उद्देश्य से, शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। आशा शर्मा, महापौर गाजियाबाद- मुख्य अतिथि और रोहित पाठक, निदेशक- एचआर- डीपीएसजी सोसायटी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात, केवीपीवाई और एनटीएसई स्कालर्स के साथ मेधावी छात्रों को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या संगीता मुखर्जी रॉय ने गर्वित विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पोषित करता है और बेहतर इंसान बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता है।

मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को उनके बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यालय को विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और परिवार प्रणाली के पारंपरिक मूल्यों को विकसित करना चाहिए। इस अवसर पर रोहित पाठक ने कहा कि राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश को मजबूत बनाने के लिए छात्र ब्रिगेड को तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

यूपी: 'होली' पर्व की कुशलता को लेकर बैठक संपन्न

यूपी: 'होली' पर्व की कुशलता को लेकर बैठक संपन्न     

गणेश साहू         
कौशाम्बी। आगामी होली के त्यौहार की कुशलता को लेकर क्षेत्र के गणमान्य संभ्रांत लोगों की एक बैठक चरवा थाने में शनिवार को संपन्न हुई है। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य लोगों से थानेदार संतोष शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार और होलिका दहन परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा‌। नई व्यवस्था नहीं कायम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक हर्ष उल्लास के साथ होली के त्योहार सभी लोग मनाए और त्यौहार का आनंद लें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि होली के त्यौहार के दौरान अराजकता और खुशी के इस त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करने में सहयोग करें। 
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यदि होली के पर्व पर किसी ने अराजकता फैलाने या खलल डालने का प्रयास किया तो अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिससे इलाके के लोग परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक अमन-चैन के साथ होलिका दहन करें और रंगो के इस पर्व की खुशियां मनाएं उन्होंने कहा कि बेवजह के विवाद से बचें और शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने वाले लोगो को थानेदार ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने की नसीहत दी है।
होली पर्व को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में चरवा पावर हाउस जेई बलवंत राम भारतीय, लोकीपुर पॉवर हाउस जेई रामबहादुर भारतीय, नायब तहसीलदार मोवीन अहमद और क्षेत्र के सभी लेखपाल उपस्थित रहे।नगर पंचायत चरवा को थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के विषय में सूचित किया गया‌। किंतु नगर पंचायत चरवा से कोई भी मीटिंग में नहीं आए।
चरवा थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान पति आशीष कुमार पाण्डे समसपुर, पन्नोई ग्राम प्रधान विनोद कुमार, सैय्यद सरावा मो असद, बली पुर टाटा ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र कुमार,पंसौर ग्राम प्रधान गुड्डू, मलाक नागर ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...