रविवार, 13 मार्च 2022

चुनावी नतीजों के बाद 'हिजाब' का जिन्न दोबारा जिंदा

चुनावी नतीजों के बाद 'हिजाब' का जिन्न दोबारा जिंदा

संदीप मिश्र                       

अलीगढ़। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद हिजाब का जिन्न एक बार फिर से जिंदा हो गया है। अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने गेट पर रोक दिया और ड्रेस कोड का पालन करने को कहा. इस पर कुछ छात्राओं ने हिजाब उतारने से मना कर दिया और घर के लिए वापस लौट गईं‌ कॉलेज के प्राचार्य ने कहा के कॉलेज में ड्रेस कोड का पालन कराया जाएगा। अगर कोई बाहर से हिजाब पहनकर आता है तो उसे गर्ल्स रूम में चेंज करना होगा।

दरअसल, शुक्रवार को श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में एक छात्रा हिजाब पहनकर क्लास रूम में पहुंच गई थी। छात्रा को हिजाब में देख एक छात्र भगवा वस्त्र पहनकर क्लास में पहुंच गया। दोनों के बीच नोकझोंक हुई जिसके बाद मामला प्रोक्टोरियल टीम तक पहुंचा और छात्रा के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गय।  शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने प्रोक्टोरियल टीम को गेट पर ही खड़ा कर दिया और हिजाब पहनकर आई छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन कर क्लास में जाने को कहा। कुछ छात्राएं तो मान गईं लेकिन कई छात्राएं हिजाब ना उतारने की जिद पर अड़ी रहीं और वहां से वापस चली गईं। घर वापस जाने वाली छात्राओं में से निकहत ने बताया कि वो वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं और कॉलेज ने हिजाब की वजह से उसे बाहर लौटा दिया। दूसरी छात्रा मुस्कान ने कहा कि क्या अदब से आना गुनाह है। आखिर कॉलेज प्रशासन क्या समस्या हो रही है। आफरीन ने बताया कि सर ने कहा कि आप हिजाब को उतारो, सिर्फ इसलिए वापस जा रही हूं। इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि जहां तक हिजाब की बात है तो हमारे यहां ड्रेस कोड लागू है। बच्चियां स्कार्फ पहन कर आती हैं अपने गर्ल्स रूम में जाकर उसको चेंज कर लेती हैं, फिर क्लास करती हैं। कोई बड़ा इशू नहीं है, लेकिन ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है जो बच्चे ड्रेस कोड का पालन नहीं करेंगे उनको महाविद्यालय में प्रवेश नहीं देंगे। ऐसा कॉलेज में नोटिस भी लगाया जाता है। मैं दोबारा एक नोटिफिकेशन जारी करूंगा कि सभी लोग ड्रेस कोड में आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...