बुधवार, 17 मार्च 2021

विद्यालय में छात्रों ने लगाईं झाड़ू, वीडियों हुआ वायरल

अतुल त्यागी 
हापुड़। उत्तर-प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेश को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। मामला उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ में हापुड ब्लाक के गांव मतनावली का है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मासूम छात्र कक्षा में झाड़ू लगाते हुए एवं स्कूल परिसर में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए और बर्तन धोते हुए छात्रों का यह वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। वह वीडियो में जब छात्रों से बर्तन धोने का कारण पूछा गया तो छात्रों ने कहा कि उनसे यह बर्तन धोने के लिए उनकी टीचर अंजू मैडम ने कहा है। जिन छात्रों के माता-पिता उन्हें स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं तो कुछ शिक्षक उनसे स्कूल में इस तरह के कार्य करवाते हैं। अब देखना यह होगा, कि बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...