मंगलवार, 25 जून 2019

गंगानगर के किसान का मामला लोक सभा में


आत्महत्या करने वाले किसान पर कर्ज नहीं था-सचिन पायलट।
राजस्थान के गंगानगर का मामला लोकसभा में गूंजा।

 जयपुर ! राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि गंगानगर के जिस किसान सोहनलाल ने आत्महत्या की है वह कर्ज में डूबा हुआ नहीं था। ऐसी प्राथमिक जानकारी उन्हें जिला प्रशासन से प्राप्त हुई है। पायलट ने कहा कि किसान किसी भी प्रकार से मौत निंदनीय है। राजस्थान में सरकार किसानों की कर्जमाफी के वायदे पर कायम है। को-ऑपरेटिव बैंकों के दो लाख रुपए तक के कर्जे माफ कर दिए गए है, जबकि कॉमर्शियल बैंकों के कर्जो को लेकर सरकार उच्च स्तर पर संवाद कर रही है। मालूम हो कि 24 जून को गंगानगर के किसान सोहनलाल ने आत्महत्या करने से पहले दो पृष्ठ की चि_ी पुलिस को लिखी है और खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया है। इन दोनों ही सबूतों में कहा गया है कि वह बैंक से लिए गए ऋण की वजह से बहुत परेशान है। विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि दस दिन में कर्जमाफी कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी इस मौत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिम्मेदार हैं। सोहनलाल द्वारा दिए गए सबूतों और खुदकुशी के मामले में कोई जांच होती इससे पहले ही डिप्टी सीएम पायलट ने मृतक किसान सोहनलाल को झुठला दिया है। जानकारों की माने तो सोहनलाल ने तीन लाख रुपए का ऋण दो बैंकों से ले रखा था।
लोकसभा में गूंजा मामला:
किसान की खुदकुशी का मामला 25 जून को सांसद चिराग पासवान ने लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह किसान आत्महत्या कर रहे हैं वह निदंनीय है। वहीं गंगानगर के भाजपा सांसद निहाल चंद मेघवाल ने कहा कि मृतक किसान मेरे गांव का ही रहने वाला है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वायदा कर कांगे्रस में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव जीत लिया, लेकिन अभी तक भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए इसलिए अब किसान अब आत्महत्या कर रहे हैं। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने मांग की है कि मृतक सोहनलाल के वीडियो और लिखे गए पत्र के आधार पर अब सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान की खुदकुशी के मामले में डिप्टी सीएम पायलट गलत बयानी कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों के जख्म पर मरहम लगाने के बजाए नमक छिड़कने का काम कर रही है। हालांकि लोकसभा के चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है।
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...