मंगलवार, 25 जून 2019

3 दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पद

आज तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट


जसराना में भक्तों की लगी रही लम्बी-लम्बी कतारें


पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ ने खोला


पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के सिर्फ दो मंदिर एक जसराना दूसरा गुवाहाटी


फ़िरोज़ाबाद-जसराना ! मां कामाख्या धाम में 22 जून से बन्द पट आज मंगलवार को सुबह छह बजे विधि-विधान के साथ खोले गये। इस बीच भक्तों का सैलाब उमडने लगा। सुबह से ही भक्तो की लम्बी-लम्बी कतारे देखी गयी। पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के दो ही मंदिर हैं एक यहाँ ( जसराना ) तथा दूसरा गुवाहटी ( आसाम ) में स्थित है!
जिले के एटा रोड स्थित कस्बा जसराना के माॅ कामाख्या देवी के पट आज मंगलवार को भक्तो के लिये फिर से खोल दिये गये। सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ ही छह बजे विधि विधान के साथ के पट आम भक्तो के दर्शनो के लिये खोल दिये गये। पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ फ़िरोज़ाबाद की नीलम उपाध्याय, जसराना की निर्मला, टूंडला की उमा शर्मा, सादाबाद की अन्जू शर्मा, शिकोहाबाद की रेखा शर्मा, फ़िरोज़ाबाद की अर्चना शर्मा, बछगाव की बबली शर्मा ने खोले!
आज तड़के तीन बजे से ही भक्त माॅ के दर्शनों के लिये कतारो मे खडे हो गये थे। सुबह तक यह कतारें काफी लम्बी हो गईं थीं। महिलाओं व पुरूषो के दर्शनो के लिये अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं व युवतियों की देखी गयी!
जसराना नगर पंचायत के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भी आम भक्तों की तरह व्यवस्था में लगे हुए थे। इधर एसडीएम देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरे दिन डटे रहे । साथ ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। वही किसी भक्त को परेशानी ना हो , इसके इन्तजाम मन्दिर प्रशासन ने पहले से ही कर लिये थे
विदित हो कि मां कामाख्या धाम में प्रतिबर्ष अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जाता है महोत्सव के दौरान तीन दिन तक मां के पट बंद रहते हैं। इन तीन दिनों तक मंदिर में भजनों का दौर चलता रहता है। इन तीन दिनों तक मां को आम औरतों की तरह रजस्वला होती है। जिसके कारण मां के दर्शन लोगों के लिए प्रतिबंधित है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...