मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। सादगी की प्रतिमूर्ति बाबू रामपूजन पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर है। समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने जहांं शव यात्रा मे शामिल हो कर पूजनीय बिबू को आखरी दिदार कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर शोक सभा कर उनकी आत्मा की शान्ति को दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनके स्मर्ण सुनाए। महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि बाबू के निधन से हम सब स्तब्ध है। उनका जाना समाजवादी पार्टी की बहोत बड़ी छति है। वह समाजवाद के एक मस्बूत स्तम्भ थे। महासचिव रविन्द्र यादव ने कहा, देश ने रामपूजन पटेल के रुप मे एक इमामनदार और बेबाकी से अपनी बात रखने वाला नेता खो दिया। महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी ने बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक स्मर्ण सुनाया। जब सपा की सरकार थी और सपा की ओर से सुभाष चौराहे पर महानगर की ओर से एक कार्यक्रम हो रहा था। तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन सहित मात्र दस पन्द्रह लोग ही पहुंचे थे। तभी बाबू गाड़ी से उतरे और माईक सम्भालते ही सपाईयों को समय और अनुशासन की गठ्ठी पिलानी शुरु कर दी। कहा, जब समय को नहीं समझोगे तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते। उनहोने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और समय के एक-एक मिनट को अहमियत देने की नसीहत दी। उस वक्त उस कार्यक्रम के बाबू रामपूजन पटेल ही मुख्य अतिथि थे। लेकिन सब से पहले पहुंच कर उनहोन जहांं लोगों को चौंका दिया। वहीं पार्टी पदाधिकारीयों को जम कर नसीहत देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शोक व्यक्त करने वालों में इफ्तेखार हुसैन, रविन्द्र यादव, विजय वैश्य, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, दिनेश यादव, शारिक, रीता मौर्या, ओ पी यादव, गौस,अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, विक्रम पटेल, जी एस यादव, राकेश वर्मा, शाहिद प्रधान, मशहद अली खान, औन ज़ैदी अज़हर आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...